top of page
Search

One liner Current Affairs 18 May To 23 May 2020 ( in Hindi )

 


आतंकवाद विरोधी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 मई


• भारत और जिस देश ने हाल ही में पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए- बांग्लादेश


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के अंतर्गत जितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्तक राशि उपलब्ध  कराने की मंजूरी दे दी है- तीन लाख करोड़ रुपये


• कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और जिस देश के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है- अमेरिका


• चीन की सरकार ने हाल ही में जिस देश के निर्यात पर 80 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है- ऑस्ट्रेलिया


• भारतीय वायु सेना (IAF) ने जितने करोड़ रुपये की तीन बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने का निर्णय लिया है-8000 करोड़ रुपये


• विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में जितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं-750 मिलियन डॉलर


• भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण हेतु काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है-2 मिलियन अमरीकी डॉलर


• भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने हाल ही में जिसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- दिलीप उम्मेन


• जिस देश के प्रधान मंत्री थॉमस थाबाने ने औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- लेसोथो


• पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्या में ‘अम्फान’ तूफान (Cyclone Amphan) के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए जितने हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है- एक हजार करोड रुपये


• हाल ही में नाबार्ड के नए अध्यक्ष जिसने नियुक्त किया गया- गोविंदा राजुलु चिंटला


• अमरीकी सीनेट ने जिस देश की कं‍पनियों को स्टॉरक एक्संचेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है- चीन


• अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 मई


• विमानन मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच किस तारीख से एक तिहाई घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की-25 मई


• अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 मई


• आरबीआई ने 22 मई 2020 को रेपो रेट में जितने फ़ीसदी की कटौती का घोषणा किया है-0.4 फ़ीसदी


• आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है-3.35 प्रतिशत


• हाल ही में जिस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने हेतु नए तरीके विकसित करने का दावा किया है- आईआईटी गुवाहाटी


• वह राज्य सरकार जिसने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा (Seasonal Influenza- H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है- हरियाणा


• जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और जितने को लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया-35


• नाबार्ड ने हाल ही में खरीफ और प्री-मानसून संचालन के लिए जितने करोड़ रुपये के फंड जारी किए है-20,500 करोड़ रुपये


• हाल ही में जिस देश ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक सहायता का योगदान दिया है- भारत


 विश्व मधुमक्खी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मई


• जिस राज्य से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘चरण पादुका’ अभियान शुरू किया गया है- मध्य प्रदेश


• वह देश जिसने ओडिशा और पश्चिम बंगाल से टकराने वाले चक्रवात का नाम ‘अम्फान’ रखा है- थाईलैंड


• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- डॉ. हर्ष वर्धन


• उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने के लिए जिस देश की कंपनी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी हैं- स्विट्ज़रलैंड


• जिस राज्य की दिबांग घाटी में प्रस्तावित 3097 मेगावाट की एटालिन जलविद्युत परियोजना की वजह से जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पर्यावरण कार्यकर्त्ता इस परियोजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश


• हाल ही में जिस बैंक ने वीडियो के जरिए केवाईसी( KYC) स्वीकार करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है- कोटक महिंद्रा बैंक


• जिस राज्य ने हाल ही में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए साइबरस्पेस एक्सेलरेटर लॉन्च किया है- कर्नाटक


• विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई


• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की- राजस्थान


• हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू जितनी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बनें-5


• हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने “सुपर अर्थ” की खोज की है- न्यूजीलैंड


• विश्व दूरसंचार एवं सामाजिक सूचना दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई


• वह राज्य सरकार जिसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र राज्य के सभी ज़िलों में आईपीसी की धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ा दी है- छत्तीसगढ़


• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 73वीं दो दिवसीय वार्षिक ‘विश्व स्वास्थ्य सभा’ का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- जिनेवा


• राष्ट्रीय डेंगू दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 मई


• भारत सरकार COVID-19 के कारण प्रभावित हो रहे शैक्षिक वर्ष को सुचारु रूप से चलाने के लिये जिस कार्यक्रम को शुरु करने की घोषणा की- प्रधानमंत्री ई-विद्या


• भारतीय सेना द्वारा सामान्य नागरिकों को जितने साल के लिये सेना में शामिल करने के संबंधित एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है- तीन साल


• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में घोषणा की कि वे अपने वेतन का जितने प्रतिशत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की सहायता के लिए दान करेंगे-30 प्रतिशत


• अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 मई


• हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जितने वर्ष पूरे हुए- चार वर्ष


• अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 मई


• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़


• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, शहरों से गांवों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार की कमी न हो इसलिए मनरेगा का बजट जितने करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है-40000 करोड़ रुपये


• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए जितने करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है-400 करोड़


• पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और जिस देश के राष्ट्रीय प्रोफेसर अनीसुज्जमान का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- बांग्लादेश


• हाल ही में भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और ‘विश्व बैंक’ के मध्य पश्चिम बंगाल के ‘दामोदर घाटी कमान क्षेत्र’ में सिंचाई सेवाओं तथा बाढ़ प्रबंधन के लिये जितने मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर अनुबंध किया गया-145 मिलियन डॉलर




4 views0 comments

Comments


bottom of page