top of page
Search

9 th , 10 th, 11 th & 12 th February 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Mar 4, 2022



1. 'Diet and Nutrition in Unani Medicine for good health and well-being' Theme के साथ World Unani Day ( विश्व यूनानी दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 11 फरवरी ( विश्व यूनानी दिवस इस्लामी यूनानी चिकित्सा पद्धति के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 11 फरवरी को मनाया जाता है, जो भारत में यूनानी चिकित्सा के अग्रणी प्रसिद्ध चिकित्सक हकीम अजमल खान का जन्मदिन है। )


2. Safe Internet Day ( सुरक्षित इंटरनेट दिवस ) किस दिन मनाया गया है ? - 08 फरवरी ( Theme - Together for a better internet )


3. .ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं ? - गौतम अडानी


4. आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने टीम का क्‍या नाम रखने की घोषणा की है ? - गुजरात टाइटंस


5. अफ्रीका कप ऑफ़ नेशन 2021 का खिताब किसने जीता है ? - सेनेगल


6. किस केंद्रशासित प्रदेश single window clearance ( राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली ) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है ? - जम्मू–कश्मीर


7. भारत के कौनसे स्कीयर ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई की है ? - मो. आरिफ खान


8. Bruised Passport: Traveling the World Age Digital Nomads ( ब्रूज्ड पासपोर्ट: ट्रैवलिंग द वर्ल्ड एज डिजिटल नोमैड्स ) नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - सावी और विद


9. प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए ‘परय शिक्षालय’ नाम से ओपन रूम क्लासरूम लॉन्च करने की घोषणा किस राज्‍य सरकार ने की है ? - पश्चिम बंगाल सरकार


10. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक के रूप में किन्‍हें चुना गया है ? - डॉ उन्नीकृष्णन नायर


11. पानी विलवणीकरण तकनीक का विकास अभी हाल ही में किसने किया है ? - IIT गांधीनगर


12. किसे 18वें माधवराय लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? - नितिन गडकरी ( भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री )


13. केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत हाल ही में किस वरिष्ठ नौकरशाह को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है ? - संजय मल्होत्रा


14. लता मंगेशकर पुरस्कार की घोषणा किस राज्य सरकार के द्वारा किया गया है ? - मध्य प्रदेश ( C.M – शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगुभाई सी. पटेल )


15. प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं ? - भारतीय जनता पार्टी


16. R Rajamohan जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? - खगोलशास्त्री


17. भारतीय रिजर्व बैंक ( Governor: Shaktikanta Das , Headquarter - Mumbai, Founder: British Raj, Founded: 1 April 1935, Kolkata )ने ई-रूपी वाउचर के सीमा को 1 लाख रूपए कर दी है, पहले यह कितना था ? - 10 हजार


18. मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर क्‍या कर दिया है ? – नर्मदापुरम


19. रथ सप्तमी त्यौहार का संबंध किस राज्‍य से है ? - आंध्र प्रदेश ( C.M – वाईएस जगन मोहन रेड्डी , Governor – विश्वभूषण हरिचंदन )


20. केंद्र सरकार ने हाल ही में विदेशों से किसके आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ? - विदेशी ड्रोन


21. NDA - National Defence Academy ( राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ) में नए प्रशिक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - सूबेदार संजय कुमार


22. मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी ‘AAHT ऑपरेशन’ की शुरूआत किसने किया है ? – RPF - Railway Protection Force


23. हाल ही में Prevention of Unlawful Conversions Bill 2022 ( गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 ) के मसौदे को किस राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है ? – हरियाणा ( C.M – मनोहर लाल खट्टर , Governor – बंडारू दत्तात्रेय )


24. किस देश के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने संन्यास की घोषणा की है ? - श्री लंका


25. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के किस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ? - वसीम जाफर


26. समुद्रतल से कितने फुट की ऊंचाई से गुजरने वाली अटल टनल रोहतांग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है ? - 10044 फुट


27. फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं ? - गौतम अडानी


28. राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ? - Eric Lander ( एरिक लैंडर )


29. भारत प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ? - जम्मू कश्मीर


30. टॉमटॉम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक इंडेक्स 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में प्रथम स्थान किसे प्राप्त हुआ है ? - इस्तांबुल ( तुर्की )


31. भारतीय रिज़र्व बैंक ने Repo rate को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है ? - चार प्रतिशत


32. भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता हुयी है ? –रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन, President - व्लादिमीर पुतिन )


33. अभि हाल ही में किसे फाइजर इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? - प्रदीप शाह ( विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार )


34. NASA - National Aeronautics and Space Administration ( Headquarters: Washington, D.C., United States, Founder: ड्वाइट डी. आइजनहावर, Founded: 29 July 1958 ) किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को सेवानिवृत्त करेगा ? - 2031


35. Information and Broadcasting Ministry ( सूचना और प्रसारण मंत्रालय ) ने कौन सी भाषा के एक समाचार चैनल ‘मीडिया वन’ का लाइसेंस रद्द कर दिया है ? - मलयालम

309 views0 comments
bottom of page