top of page
Search
Writer's pictureMB Books

7 November 2021 | Top Daily GK Update | Current Affairs in Hindi | One Liners & Questions | MB Books




1. World Tsunami Awareness Day ( विश्व सुनामी जागरूकता दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 5

नवंबर


2. आकाश कुमार ने पुरुषों की 54 kg बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप ( World Boxing Championships )

में कौनसा पदक जीता है ? – कांस्य पदक ( Bronze Medal )


3. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसके द्वारा लिखित मॉर्डन इंडिया ( Modern India )

पुस्तक का विमोचन किया है ? - पूनम दलाल दहिया


4. BCCI ( Board of Control for Cricket in India , Headquarter – मुम्‍बई , President – सौरव

गांगुली , Vice president - राजीव शुक्‍ला , Secretary – जय शाह , Women's coach – रमेश पवार

) ने भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम का अगला कोच किसे नियुक्त किया है ? - राहुल द्रविड़


5. One Global Vietnam Summit ( वन ग्लोबल वियतनाम शिखर सम्मेलन ) की मेजबानी किस देश के

द्वारा की गई है ? – फ्रांस ( P.M. - जीन कास्टेक्स , President - इमैनुएल मैक्रों )


6. कुक जलडमरूमध्य ( Cook Strait ) किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करता है ?

न्यूजीलैंड ( P.M. - जैसिंडा अर्डर्न )


7. मर्क की ओरल COVID-19 गोली को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बन गया है ? - ब्रिटेन ( P.M. -

बोरिस जॉनसन )


8. संजय भट्टाचार्य को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ? – स्विट्जरलैंड ( P.M. - गाइ

परमेलिन )


9. किस देश ने दुनिया का पहला पृथ्वी विज्ञान उपग्रह – “ गुआंगमु ” ( world's first Earth-science

satellite - Guangmu ) लांच किया है ? – चीन ( Premier of the State Council of the People's

Republic of China – ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )


10. ड्वेन ब्रावो ने टी-20 विश्‍व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है , वे किस

देश के क्रिकेटर थे ? – वेस्‍टइंडिज


11. जनसेवक और जनस्पंदन योजनाऐं किस राज्‍य ने शुरु की हैं ? - कर्नाटक​ ( C.M - बसवराज बोम्मई ,

Governor - थावरचंद गहलोत )


12. 05 नवंबर को केदरनाथ धाम में प्रसिद्ध गुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किसने किया है

? - प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी


13. Kumaon Chyura Oil को GI टैग मिला है , यह किस राज्‍य से संबंधित है ? – उत्तराखंड ( C.M -

पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )


14. अयोध्या में एक साथ कितने दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है ? -

9,41,551


15. अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने 1 नवंबर को किस भारतीय भाषा को राज्योत्सव दिवस ( Rajyotsava Day )

के रूप में मनाने की घोषणा की है ? - कन्नड़


16. 'आत्मनिर्भर भारत' के समर्थन में किस कंपनी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (

National Rural Livelihood Mission ) के साथ साझेदारी की है ? – Flipkart ( CEO - कल्याण

कृष्णमूर्ति , Headquarter – बैंगलुरू, Founders - सचिन बंसल, बिन्नी बंसल )


17. किस देश की संसद ने दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक ( Deepavali Day

Act ) पेश किया है ? – अमेरिका ( President – जो बाईडेन , संसद – कांग्रेस )


18. RBI ( Reserve Bank of India , Headquarter – मुम्‍बई , Founded - 1 April 1935, कोलकाता ,

Governor – शक्तिकांत दास ) द्वारा PCA फ्रेमवर्क ( Prompt Corrective Action framework ) सबसे

पहले कब पेश किया गया था और अब नया संसोधित PCA Framework कब से प्रभावी होगा ? –

दिसंबर 2002 में और नया PCA Framework 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा

982 views0 comments

Comments


bottom of page