top of page
Search

6 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi




1. ‘विश्व पशु दिवस’ ( World Animal Day ) कब मनाया गया है ? - 04 अक्टूबर


2. भारत के पहले खेल मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन किसने किया है ? - कानून एवं न्‍याय मंत्रालय मंत्री

किरेन रिजिजू


3. घनश्याम नायक जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – अभिनेता


4. 40वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कहाँ आयोजित किया जाएगा ? - नई दिल्ली


5. क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX का नया ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया है ? - अमिताभ बच्चन


6. किस देश ने पहली बार हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल ( Tsirkon (Zircon) hypersonic cruise

missile ) का सफल परीक्षण किया है ? – रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर

पुतिन )


7. अबी अहमद ने दूसरी बार किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ? – इथियोपिया


8. ‘क्रेडिटमेट’ का 100% स्वामित्व किसने हांसिल किया है ? - Paytm ( CEO & Founder - विजय

शेखर शर्मा )


9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘प्रशासन गाँव के संग और प्रशासन शहरों के संग’ अभियान की शुरुआत की

है ? – राजस्थान ( C.M. – अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )


10. 2021 का ‘फिजियोलॉजी या मेडिसन’ में नोबल पुरस्कार ( Nobel Prize in Physiology or

Medicine ) किसे प्रदान किया गया है ? - डेविड जूलियस और अर्डेम पटपौटियन दोनों को


11. किस राज्य के 31वें जिले विजयनगर का उद्घाटन किया गया है ? – कर्नाटक ( C.M. – बसवराज बोम्मई , Governor – थावर चंद गहलोत )


12. किसने ‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’ को हरी झंडी दिखाई है ? – गृह मंत्री अमित शाह


13. बीरेंद्र लाकडा ने अभी हाल ही में संन्यास लिया है, उनका संबंध किस खेल से है ? - हॉकी

1,041 views0 comments
bottom of page