top of page
Search

5 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Sep 6, 2021



1. ‘अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ? - 04 सितंबर


2. Instagram पर 150 million followers के साथ पहले एशियाई सेलिव्रिटी कौन बने हैं ? – Virat Kohli

( सबसे तेज़ 23000 रन 490 पारीयों में )


3. टोक्यो पैरालिंपिक में किसने 50 मीटर मिक्स्ड पिस्टल में स्‍वर्ण पदक जीता ? - मनीष नरवाल


4. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Unicorn / Startup Ecosystem कौन बना है ? – भारत ( 1st

America, 2nd China )


5. टोक्यो पैरालिंपिक में किसने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा SH-1 के फाइनल मुकाबले में कांस्य पदक

जीता ? - सिंहराज अधाना


6. महाराष्ट्र ( C.M. - Uddhav Thackeray, Governor - Bhagat Singh Koshyari ) ने किसके नाम पर

‘Science City ’ स्थापित करने की घोषणा की है ? – राजीव गांधी


7. किसने Integrated local self-government management system (ILGMS) नामक पोर्टल लांच

किया है ? – केरल ( C.M. - Pinarayi Vijayan , Governor - Arif Mohammad Khan )


8. टोक्यो पैरालिंपिक में किसने 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा SH-1 में रजत पदक जीता ? - सिंहराज

अधाना


9. LIC ने किस बैंक में 04 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है ? - बैंक ऑफ़ इंडिया (Headquarter –

Mumbai)


10. नवंबर 2021 में भारत और किस देश के बीच 2+2 संवाद होगा ? – अमेरिका ( President - Joe

Biden )


11. किस राज्य सरकार ने OBC के लिए 27% आरक्षण को मंजूरी दी है ? - मध्य प्रदेश ( C.M. - Shivraj

Singh Chouhan , Governor - Mangubhai C. Patel )


12. टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय आर्चर हरविंदर सिंह ने पैरा-आर्चरी में कोरिया के किम मिन सु को

हराकर कौन सा पदक अपने नाम कर लिया है ? – कांस्‍य


13. विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश के दो दिवसीय दौरे पर गये हैं ? – डेनमार्क ( P.M. - Mette

Frederiksen )


14. किसने डिजिटल स्किलिंग प्रोग्राम स्प्रिंगबोर्ड लांच किया है ? – Infosys ( Headquarter – Bengaluru )


15. किसने SPORTS JOB QUOTA के लिए नीति में संशोधन की घोषणा की है ? – असम ( C.M. -

Himanta Biswa Sarma , Governor - Jagdish Mukhi )


16. अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2020-21 की मेजबानी कौन करेगा ? – भारत


17. किस हाईकोर्ट ने केंद्र को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को कहा है ? - इलाहाबाद हाईकोर्ट {

उत्तर प्रदेश ( C.M. - Yogi Adityanath , Governor - Anandiben Mafatbhai Patel ) }


18. किस राज्य सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियास शुरू करने का निर्णय लिया

है ? - उत्तर प्रदेश


19. विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर पार्क’ कहाँ बन रहा है ? – ओम्कारेश्वर ( नर्मदा नदी पर , भोपाल

, मध्यप्रदेश )





652 views0 comments
bottom of page