पश्चिम राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को कब तक के लिए बढ़ा दिया है? - 30 नवंबर
पंजाब के बाद अब किस राज्य सरकार ने कृषि बिल के खिलाफ संशोधन बिल पास कर दिया है? - राजस्थान सरकार
ओडिया फिल्मों के दिग्गज फिल्मकार का 72 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया उनका नाम क्या है? - राज गोपाल मिश्रा
हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का निधन हो गया है - तुर्की
चेन्नई सुपर किंग्स के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की - शेन वॉटसन
कौन भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक बन गया है? - एमपीएल
किस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है? - हरियाणा सरकार
इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफएफबी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया है - ओम पूरी
फ़्रांस में खेली गयी अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में किन भारतीय मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीता है? - अमित पंघाल और संजीत
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - एमएस सुलतान
देश की राजधानी में कब से खुली सिगरेट एवं बीड़ी बेचने पर पूर्ण रूप से सरकार की ओर से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी है? - 01 दिसंबर
वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित किसका 02 नवंबर 2020 को चेन्नई (तमिलनाडु) में निधन हो गया - टीएन कृष्णन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किसको महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है - जियो
ओडिसा सरकार ने किस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है? - दुति चंद
Comments