1. ‘विश्व रेबीज दिवस’ ( World Rabies Day ) कब मनाया गया है ? - 28 सितम्बर
2. CSIR ( Council of Scientific and Industrial Research ) का 80वां ‘स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ? - 26 सितम्बर
3. किस देश ने 24 सितंबर 2021 को कोरोना के खिलाफ भारत की कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है ? – इटली ( P.M. – मारियो ड्रैगी , President - सर्जियो मटरेला )
4. झांग शुआई ने किसके साथ मिलकर ‘ओस्ट्रावा ओपन महिला युगल खिताब’ जीता है ? - सानिया मिर्जा
5. भारत सरकार ने 24 सितंबर 2021 को किसके संचालन के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का नक्शा जारी किया है ? - ड्रोन
6. चौथी भारत अमेरिका स्वास्थ्य वार्ता कहाँ आयोजित की गयी है ? - नई दिल्ली
7. किस देश में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है ? - स्विट्ज़रलैंड
8. गुजरात ( C.M. – भूपेंद्र पटेल , Governor - आचार्य देव व्रत ) की विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं ? - नीमाबेन आचार्य
9. संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 ( UN INTERNET GOVERNANCE FORUM 2021 ) में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी किसे प्रदान की गयी है ? - पूर्णिमा तिवारी
10. किसने रेथियॉन हाइपरसोनिक हथियार ( Raytheon hypersonic ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ? – अमेरिका ( President – जो बाइडन )
11. ITBP ( Indo-Tibetan Border Police mountaineers ) के दो अधिकारियों ने किस देश में स्थित मानसलू चोटी को फतह किया है ? – नेपाल ( P.M. - शेर बहादुर देउब , President - विद्या देवी भंडारी)
12. HAL ( Hindustan Aeronautics Ltd ) ने किस राज्य में सिविल DO-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M. – पेमा खांडू , Governor - बिग्रेडियर (डॉ) बी.डी मिश्रा (सेवानिवृत) )
13. किसने पृथ्वी की सतह की निगरानी के लिए लैंडसैट 9 ( Landsat 9 ) उपग्रह लांच किया है ? – NASA ( National Aeronautics and Space Administration , Headquarters - Washington, D.C., United States )
14. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - सी के रंगनाथन
15. मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है , वे किस देश के ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं ? – इंग्लैंड
16. किस IIT ने क्वांटम टेक्नोलॉजी पर एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है ? - IIT दिल्ली
Kommentare