top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

27th & 28th June | Current Affairs | MB Books


  • किस मशहूर टेनिस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलम्पिक से अपना नाम वापस ले लिया है? - सेरेना विलियम्स

  • टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वा लीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक _______ बन गए हैं - साजन प्रकाश

  • तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने किस सांसद को एन.उत्तम रेड्डी की जगह प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है? - ए. रेवंत रेड्डी

  • महाराष्ट्र में पायी गयी मकड़ी की नयी प्रजाति का नाम क्या रखा गया है? - आइसियस तुकारामी

  • एक ग्लोबल ट्रैवल पोर्टल लव एक्सप्लोरिंग डॉट कॉम ने दुनिया के सबसे खूबसूरत 26 फव्वारों की सूची में भारत के किस फव्वारे को जगह दी है? - फाउंटेन ऑफ जॉय (कोलकाता)

  • तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत महिला प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रूस की ईलीना ओसेपोवा को छह-शून्य से पराजित कर _________ पदक जीता - स्वर्ण पदक

  • स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 100 शहरों की लिस्ट में किन शहरों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? - इंदौर एवं सूरत

  • ग्रेट वर्क टु प्लेस (GPTW) ने देश के श्रेष्ठ नियोक्ताओं की सूची में किस कंपनी को शामिल किया है एवं उसको वॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल किया है? - ओएनजीसी

  • सौरभ चौधरी और मनु भारत की भारतीय जोड़ी ने 26 जून 2021 को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ________ पदक जीता - रजत पदक

  • किस देश ने वर्ष 2033 में अपना पहला क्रू मिशन मंगल पर भेजने की योजना बनाई है - चीन

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मैट हैनकॉक की जगह किसे देश का नया स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है? - साजिद जाविद

  • किसने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है ब्रिटेन

  • किस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के तौर पर नामित किया गया है - मोंटेक अहलूवालिया

  • भारत की कौन सी महिला क्रिकेटर 17 वर्ष 150 दिन में सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली पहली भारतीय एवं दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गयीं हैं? - शैफाली वर्मा



13 views0 comments

Comments


bottom of page