27th & 28th June | Current Affairs | MB Books

किस मशहूर टेनिस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलम्पिक से अपना नाम वापस ले लिया है? - सेरेना विलियम्स
टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वा लीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक _______ बन गए हैं - साजन प्रकाश
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने किस सांसद को एन.उत्तम रेड्डी की जगह प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है? - ए. रेवंत रेड्डी
महाराष्ट्र में पायी गयी मकड़ी की नयी प्रजाति का नाम क्या रखा गया है? - आइसियस तुकारामी
एक ग्लोबल ट्रैवल पोर्टल लव एक्सप्लोरिंग डॉट कॉम ने दुनिया के सबसे खूबसूरत 26 फव्वारों की सूची में भारत के किस फव्वारे को जगह दी है? - फाउंटेन ऑफ जॉय (कोलकाता)
तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत महिला प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रूस की ईलीना ओसेपोवा को छह-शून्य से पराजित कर _________ पदक जीता - स्वर्ण पदक
स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 100 शहरों की लिस्ट में किन शहरों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? - इंदौर एवं सूरत
ग्रेट वर्क टु प्लेस (GPTW) ने देश के श्रेष्ठ नियोक्ताओं की सूची में किस कंपनी को शामिल किया है एवं उसको वॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल किया है? - ओएनजीसी
सौरभ चौधरी और मनु भारत की भारतीय जोड़ी ने 26 जून 2021 को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ________ पदक जीता - रजत पदक
किस देश ने वर्ष 2033 में अपना पहला क्रू मिशन मंगल पर भेजने की योजना बनाई है - चीन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मैट हैनकॉक की जगह किसे देश का नया स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है? - साजिद जाविद
किसने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है – ब्रिटेन
किस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के तौर पर नामित किया गया है - मोंटेक अहलूवालिया
भारत की कौन सी महिला क्रिकेटर 17 वर्ष 150 दिन में सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली पहली भारतीय एवं दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गयीं हैं? - शैफाली वर्मा