top of page
Search
Writer's pictureMB Books

27 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. ‘विश्व नदी दिवस’ ( World Rivers Day ) कब मनाया गया है ? - 26 सितम्बर


2. किस मंत्रालय ने देश भर में ‘एक पहल’ अभियान शुरू किया है ? - क़ानून और न्याय मंत्रालय ( क़ानून और न्याय मंत्रालय मंत्री - किरेन रिजिजू )


3. किसने ‘द बैटल ऑफ़ रेजांग लॉ’ ( The Battle Of Rezang La ) नामक पुस्तक लिखी है ? - पूर्व

नौसना अधिकारी कुलप्रीत यादव


4. किस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समर्पण पोर्टल और हुनर ऐप की शुरुआत की है ? –

हरियाणा ( C.M. – मनोहर लाल , Governor - बंडारू दत्तात्रेय )


5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए डिजिटल नशामुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है ? – केरल

( C.M. – पिनरई विजयन , Governor - आरिफ मोहम्मद खान )


6. भारत और किस देश ने हाइड्रोजन और जैव ईंधन पर टास्क फ़ोर्स का शुभारम्भ किया है ? – अमेरिका

( President - जो बिडेन )


7. CBSE और किस IIT ने मिलकर ऑनलाइन श्रंखला एकलव्य शुरू करने का निर्णय लिया है ? - IIT

गांधीनगर


8. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाँ दूरदर्शन और आकाशवाणी के लिए ट्रांसमीटर

संचालन की शुरुआत की है ? – लद्दाख


9. किस राज्य के कुकुम्बर को GI टैग प्राप्त हुआ है ? – नागालैंड ( C.M. – नेफ्यू रियो , Governor -

जगदीश मुखी )


10. राजस्थान ( C.M. – अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र ) में किसको Geographical

Indication (GI) टैग मिला है ? - सोजत मेहंदी


11. कौन सी राज्य सरकार उपराष्ट्रपति को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगी ? – असम ( C.M. – हिमंत बिस्वा सरमा , Governor - जगदीश मुखी )


12. किस राज्य में टिहरी बाँध ( भारत का सबसे ऊंचा बांध , भगीरथी नदी पर ) को पहली बार पूरी क्षमता प्राप्त हुयी है ? – उत्तराखंड ( C.M. – पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) )


13. सेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर किसे नियुक्त किया गया है ? - नव के खंडूरी


14. भारत का सबसे बड़ा पामेटम कहाँ बना है ? – उत्तराखंड


1,006 views0 comments

Comments


bottom of page