24th December | Current Affairs | MB Books

मध्य प्रदेश के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया? - मोतीलाल वोरा
उस भारतीय बैंक का नाम बताइए, जिसने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के सहयोग से 'RuPay Select' नामक संपर्क रहित डेबिट कार्ड का एक यूनिक वर्जन लॉन्च किया है? - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर को किस केंद्र शासित प्रदेश में 'सेहत'- स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे? - जम्मू और कश्मीर
इस वर्ष देश भर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की __________वीं जयंती मनाई गई? - 133
'भारत में तेंदुओं की स्थिति 2018' रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के बाद से चार वर्षों में भारत में तेंदुए की आबादी में ________ प्रतिशत की वृद्धि हुई है? - 60 प्रतिशत
गतका, जो खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021में शामिल होने वाले चार स्वदेशी खेलों में से एक है, की शुरुआत निम्न में से किस राज्यों से हुई थी? - पंजाब
कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप में महिला वर्ग में निम्नलिखित में से किसने स्वर्ण पदक जीता? - मनीषा मौन, सिमरनजीत कौर
भारत और वियतनाम ने आभासी शिखर सम्मेलन 2020 के दौरान ___________ समझौतों पर हस्ताक्षर किए? - सात
Source of Internet