24th April | Current Affairs | MB Books

किस भारतीय पर्वतारोही ने नेपाल के टेक्निकल माउंटेन लोबूचे (6119 मीटर) को लगातार 24 घंटे चढाई करके फतह किया है? - अनीता कुंडू
यूनिसेफ ने कोरोना काल में भारत में बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले टीकाकरण के सन्देश को व्यापक स्तर पर फ़ैलाने के लिए किस अभिनेत्री एवं पूर्व मिस इंडिया को सहायता के लिए चुना है? - मानुषी छिल्लर
पोलैंड में चल रही विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में किस भारतीय ने 56 किलोग्राम भर वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है? - सचिन सिवाच
हिंदी एवं गुजराती फिल्मों के किस अभिनेता का 47 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - अमित मिस्त्री
किस देश ने भारत से आने वाले सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विमानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? - यूएई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आंकड़ों और अन्य जानकारी के रखरखाव नियमों के उल्लंघन को लेकर किन दो अमेरिकन बैंकों को नए ग्राहक जोड़ने एवं कार्ड जारी करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? - अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन एवं डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड
इंदौर के जोबट से कांग्रेस के विधायक का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया उनका नाम क्या था? - कलावती भूरिया
तकनीक आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ गठजोड़ किया है? - सिंगापुर