1. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस ( International Day Of Peace ) कब मनाया गया है ? - 21 सितम्बर
2. विश्व अल्जाइमर दिवस ( World Alzheimer’s Day ) कब मनाया गया है ? - 21 सितम्बर
3. विश्व गुलाब दिवस ( World Rose day ) कब मनाया गया है ? - 22 सितंबर
4. ‘विश्व राइनो दिवस ( World Rhino Day ) कब मनाया गया है ? - 22 सितंबर
5. किस देश ने भारत को 2080 मीट्रिक टन हिल्सा मछली निर्यात करने की घोषणा की है ? – बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - अब्दुल हमीद )
6. सना रामचंद गुलवानी किस देश की पहली हिन्दू महिला सिविल सेवक बनीं हैं ? – पाकिस्तान
7. किस देश ने अभी हाल ही में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है ? – अफगानिस्तान ( P.M. - हसन अखुंदी , President - अमरुल्ला सालेह )
8. SAARC ( South Asian Association for Regional Cooperation , organization of eight
countries of South Asia - Bangladesh, Bhutan, India, Maldives, Nepal, Pakistan and Sri
Lanka., Founded - 1985 ) देशों के विदेश मंत्रियों के कहां के बैठक को रद्द कर दिया गया है ? -
न्यूयॉर्क
9. IPL की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ? - विराट कोहली ( आर. सी. बी. )
10. किस राज्य के ‘चायगाँव’ में एक चाय पार्क स्थापित किया जा रहा है ? – असम ( C.M. - हिमंत बिस्वा सरमा , Governor - जगदीश मुखी )
11. किस राज्य के कोवलम समुद्र तट को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट मिला है ? – तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन , Governor - आर. एन. रवि )
12. तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया है ? - सुहैल शाहीन
13. नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - राजीव बंसल
14. OECD ( Organisation for Economic Co-operation and Development , Headquarter - Paris, France ) ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 9.7%
15. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स ( Global Innovation Index (GII) 2021 ) में कौन शीर्ष पर रहा है ? – स्विट्ज़रलैंड ( President - गाइ परमेलिन ) , ( भारत का स्थान 46 है जो कि पिछले साल 48 था )
16. अंतरराष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर कौन बन गई हैं ? - मिताली राज
17. अभी हाल ही में ICC महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहीं हैं ? - मिताली राज
18. ADB ( Asian Development Bank , Headquarter - Philippines , President - मासत्सुगु असाकावा ) ने किस देश को 60 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ? – नेपाल
19. स्टील कंपनी गैलेंट ग्रुप ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ? - अजय देवगन
20. रूस और अफ्रीका में स्थित दो चोटियों को फतह करने वाली सबसे तेज भारतीय कौन बनीं हैं ? - गीता समोता
21. भारत में एम्ब्रेन ( Ambrane ) का ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया गया है ? - दिशा पाटनी
22. थानु पद्मनाभन का निधन ( 64 वर्ष मे ) हुआ है, वे कौन थे ? – वैज्ञानिक
23. अभी वायुसेना अध्यक्ष किसे घोषित किया गया है ? - एयर मार्शल वी आर चौधरी ( पीछले आरकेएस भदौरिया )
24. IMF ( International Monetary Fund , Headquarter - Washington, D.C. , U.S. ) ने किस देश को दिए जाने वाले फंड पर रोक लगा दी है ? – अफगानिस्तान
25. किस मंत्रालय ने ‘एक पहल ड्राइव’ अभियान शुरू किया है ? - न्याय मंत्रालय और क़ानून
26. योगेश्वर सांगवान को किस देश में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ? - पराग्वे
27. हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 का पहला संस्करण कहाँ आयोजित होगा ? – लद्दाख ( union territory of India )
28. शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) का 9वां सदस्य कौन बना है ? – ईरान ( President - इब्राहिम रायसी)
29. नॉर्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब किसने जीता है ? - डी गुकेश ( भारत )
30. आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए इटली ( P.M. - मारियो ड्रैगी , President - सर्जियो मटरेला ) और किस देश के बीच समझौता हुआ है ? – भारत
31. किस देश ने NATO के साथ ‘सैन्य अभ्यास’ शुरू किया है ? - यूक्रेन
32. कौन सी राज्य सरकार लोक कल्याण और सूरज अभियान का आयोजन करने जा रही है ? - मध्य प्रदेश ( C.M. - शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल )
33. ADB ( Asian Development Bank , Headquarter - Philippines , President - मासत्सुगु असाकावा ) ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 10%
Comments