top of page
Search

20th September | Current Affairs | MB Books


1. PM मोदी बिहार में करेंगे 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास, 14258 करोड़ होगी लागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को बिहार (Bihar) में 9 राजमार्ग परियोजनाओं (highway projects) का शिलान्यास करने के साथ-साथ राज्य के 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (optical fiber network) से जोड़ने वाली सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान में कहा गया कि 9 राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई लगभग 350 किलोमीटर हैं और इनकी लागत 14258 करोड़ रुपए है। मोदी ने हाल के दिनों में बिहार में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया है। ये परियोजनाएं रेल, अधोसंरचना, सेतु, पीने का पानी और सिंचाई से संबंधित हैं। राज्य में अक्टूबर-नवम्बर में चुनाव होने हैं। पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि प्रस्तावित राजमार्ग राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे, लोगों को बेहतर संपर्क व सुविधाएं मुहैया होंगी और इससे आर्थिक विकास भी होगा। इन परियोजनाओं से पड़ोसी राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों के साथ-साथ सामानों की आवाजाही सुगम होगी। मोदी ने वर्ष 2015 में बिहार में महत्वपूर्ण अधोसंरचना विकास के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज में 54,700 करोड़ रुपए लागत की 75 परियोजनाएं शामिल थीं। इनमें से 13 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 38 परियोजनाओं पर काम जारी है। शेष परियोजनाओं की शुरुआत होनी है। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने के बाद बिहार की सभी नदियों पर पुल बनकर तैयार हो जाएंगे और सभी प्रमुख राजमार्ग चौड़े और मजबूत हो जाएंगे। ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा की विस्तृत जानकारी देते हुए पीएमओ ने इसे प्रतिष्ठित परियोजना बताया, जिसके तहत राज्य के सभी 45,945 गांवों को जोड़ा जाएगा। इससे राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति आएगी। इस परियोजना का क्रियान्वयन संचार विभाग, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा। पीएमओ ने कहा कि सीएससी के बिहार भर में 34,821 केंद्र हैं और वह अपने कार्यबल का इस्तेमाल इस परियोजना में करेगा।

इस परियोजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों जैसे सरकारी संस्थानों में एक वाई-फाई और पांच मुफ्त कनेक्शन की सुविधा प्रदान होगी। इस परियोजना से लोगों को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

2. दक्षिणी कैलिफोर्निया की डेथ वैली में एक सदी से भी अधिक समय में सबसे गर्म तापमान दर्ज किया गया

दक्षिणी कैलिफोर्निया रेगिस्तान में डेथ वैली के फर्नेस क्रीक ने 1913 के जुलाई के बाद से पृथ्वी पर अपना उच्चतम हवा का तापमान दर्ज किया गया। राष्ट्रीय समुद्र और वायुमंडलीय प्रशासन के मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने उस क्षेत्र में 54.4 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा। हालांकि, संबंधित प्राधिकरण द्वारा रिकॉर्ड किए गए तापमान के सत्यापन की पुष्टि नहीं की गई है।

डेथ वैली क्या है?

डेथ वैली पूर्वी कैलिफोर्निया क्षेत्र में स्थित एक ग्रेबन (दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच की भूमि का एक खंड) है। चार पर्वत श्रृंखलाओं रेन शैडो क्षेत्र में अपने स्थान के कारण, यह घाटी प्रकृति में अत्यंत शुष्क है। वैज्ञानिकों के अनुसार, उच्च तापमान सौर ताप, गर्म हवा के दोहन, गर्म हवा के प्रवास, गर्म पहाड़ी हवाओं के कारण होता है।

यह महत्वपूर्ण क्यों है?

डेथ वैली को पृथ्वी के सबसे गर्म स्थानों में से एक माना जाता है। यह 10 जुलाई, 1913 को 56.7 डिग्री सेल्सियस के साथ पृथ्वी पर सबसे अधिक दर्ज किए गए हवा के तापमान के लिए एक रिकॉर्ड बनाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में, क्षेत्र के पास तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है, जो एक सदी से भी अधिक समय में सबसे अधिक तापमान है।

दुनिया में अन्य सबसे गर्म स्थान कौन से हैं?

डेथ वैली के अलावा, दुनिया में कई सबसे गर्म स्थान हैं जैसे किबिली (ट्यूनीशिया), मित्रीबा (कुवैत), तुर्बत (पाकिस्तान), दल्लोल (इथियोपिया), अजीजिया (लीबिया)।

भारत में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान

2016 में फलोदी, राजस्थान में 51.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो भारत में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। हाल ही में, राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


3. IPL 2020 : दिल्ली टीम ने सुपर ओवर में पंजाब को हराया

आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 20 सितम्बर 2020 को दुबई में खेला गया। यूएई में पंजाब की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी। टीम ने यहां 2014 में सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी।

आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में पंजाब और दिल्ली के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों ही टीम का स्कोर बराबरी पर छूटने के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से कराया गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने पंजाब को हरा दिया। पंजाब की टीम ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

दिल्ली की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनायी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन की बना सकी। इस तरह मैच का फैसला सुपर ओवर से कराया गया। सुपर ओवर में पंजाब ने दिल्ली को 3 रनों का आसान लक्ष्य दिया, जिसमें दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए जीत लिया।

चेन्नई टीम ने आईपीएल के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई टीम को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने अबु धाबी में खेले गए मैच में टॉस हारकर 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए और मैच जीत लिया।

आठ टीमों के बीच 56 लीग मैच 03 नवंबर तक खेले जाएंगे। तीसरी बार आईपीएल विदेश में खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 53 दिन तक चलने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे। भारत में मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi पर किया जाएगा। आईपीएल के मैचों का ऑनलाइन प्रसारण Disney+Hotstar VIP पर होगा।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेलेंगी। इनमें पंजाब टीम, चैन्नई टीम, हैदराबाद टीम, कोलकाता टीम, दिल्ली टीम, मुंबई टीम, राजस्थान टीम और बैंगलोर टीम शामिल हैं।

आईपीएल की सभी आठ टीमें घरेलू मैदान पर सात मैच और लीग चरण में सात मैच खेलेगी। लीग चरण के अंत में, शीर्ष 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आईपीएल पॉइंट्स सिस्टम

लीग चरण के दौरान, प्रत्येक मैच में जीतने वाले पक्ष को दो अंक दिए जाएंगे और कोई भी परिणाम या वॉशआउट नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक अंक दिया जाएगा।

29 मार्च से होना था आईपीएल का आयोजन

आईपीएल 13 का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोविड 19 महामारी (COVID-19) के कारण इस से अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल को भारत से बाहर कराना पड़ रहा है और विश्वभर में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित नाजुक परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों को बदलने की अनुमति दी जायेगी जो असीमित होगी।

4. नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाला FPI मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उन्हें अतिरिक्त प्रभार हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत तत्काल प्रभाव से केंद्रीय मंत्री परिषद से हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद सौंपा गया है।


5. पानी में गीले होने से बचाने वाले कपड़े का निर्माण करने वाली शख्सियत का निधन

पानी में गीले होने से बचाने और भीतर हवा का प्रवाह बनाए रखने में सक्षम गोर टेक्स कपड़े का निर्माण करने वाले रॉबर्ट डब्ल्यू गोर का निधन हो गया। वह 83 साल के थे. इस कपड़े के निर्माण ने कपड़े के क्षेत्र में क्रांति ला दी और कई क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल भी होने लगा।

गोर का निधन गुरुवार को मेरिलैंड स्थित अपने घर में हुआ। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गोर, डब्ल्यू एल गोर एसोसिएट्स के करीब 25 साल तक अध्यक्ष और 30 साल तक वह कंपनी के प्रमुख रहे। उन्होंने डेलावेयर में कंपनी की एक प्रयोगशाला में 1969 में पॉलीमर के एक नये रूप की पहचान की थी।

विलमिंग्टन के न्यूज जर्नल की खबर के मुताबिक कंपनी की शुरुआत करने वाले उनके पिता ने सस्ते पल्बंर टेप के निर्माण के लिए नया तरीका तलाशने के लिए अनुसंधान करने को कहा था जिसमें पीटीएफई का इस्तेमाल करना था। इसके बाद उनके बेटे ने पाया कि पीटीएफई को अचानक झटके से खींचने पर पॉलीमर 1,000 फीसदी तक खिंच सकता है। इससे पीटीएफई का निर्माण हुआ। वहीं इसके सात साल बाद गोर-टेक्स टेक्नोलॉजी दुनिया के सामने आई।

6. दिग्गज तमिल निर्देशक बाबू सिवान का निधन

तमिल निर्देशक बाबू सिवान का निधन।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक धारणा के साथ की थी, जिन्होंने विजय के साथ गिली और कुरवी जैसी फिल्मों में काम किया।

बाद में, उन्होंने 2009 में वेटटाइकरन के साथ अपना निर्देशन किया। यह उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से शुमार थी।

7. गुजरात सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना

गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना (MMUY) का शुभारंभ किया है।

यह योजना राज्य में महिलाओं के समूहों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी। MMUY के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में 50,000 संयुक्त देयता और अर्निंग समूह (JLEG) का गठन किया जाएगा।

इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में भी 50,000 ऐसे समूह बनाए जाएंगे।

प्रत्येक समूह में 10 महिला सदस्य होंगे। समूहों को सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण की पेशकश की जाएगी।

ब्याज राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

गुजरात सरकार शीघ्र ही बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने जा रही है, और इन महिला समूहों को दिए जाने वाले ऋण के लिए स्टांप शुल्क शुल्क माफ करने का भी निर्णय लिया है।

8. बंधन बैंक ने की नए वर्टिकल "इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस" की शुरुआत

बंधन बैंक ने "Emerging Entrepreneurs Business (EEB)" नामक नया वर्टिकल शुरू किया है।

इस नई वर्टिकल को ग्राहकों के अनबैंक और अंडरबैंक सेगमेंट की उभरती जरूरतों की सहायता करने के लिए लॉन्च किया गया है।

वर्टिकल उद्यमी बनने की चाह रखने वाले ग्राहकों की यात्रा में इस सेगमेंट का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इसके अलावा माइक्रो लोन के अलावा, वर्टिकल माइक्रो होम लोन, माइक्रो मार्केट लोन और माइक्रो एंटरप्राइज लोन का भी प्रबंधन करेगा।


9. केनरा बैंक ने ग्राहक सेवाओं का विस्तार करने के लिए i-Lead 2.0 सिस्टम किया लॉन्च

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक ने लीड मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) - i-Lead 2.0 (Inspiring Leads System version 2.0) लॉन्च किया है।

यह प्रणाली ग्राहकों के लिए कही-भी-कभी-भी की तर्ज पर अपनी सेवाओं को प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

लीड प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) के माध्यम से, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कॉल सेंटर, एसएमएस और मिस्ड कॉल जैसे सरल तरीकों के माध्यम से प्रदान की गई सेवाओं की पूछताछ कर सकते हैं और इन तक पहुँच सकते हैं।

यह नई पहल बैंक के नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों के साथ व्यावसायिक संबंध बनाने और बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।


10. कोरोना के बढ़ते आंकड़े, 24 घंटे में आए 92 हजार नए केस

देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों कोरोना के 92 हजार नए मामले सामने आए और 1133 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 94 हजार लोग कोरोना को हराकर ठीक भी हुए।

बताते चलें कि देश में कोरोना के मामलों की संख्या 54 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें से 10 लाख 10 हजार लोग अब भी कोरोना संक्रमित हैं। जबकि बाकी लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 86 हजार मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत बनी हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 19 सितंबर तक देश में 6 करोड़ 36 लाख 61 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को भी 12 लाख 6 हजार नमूनों की जांच की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना से अब तक 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक 32,216 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। तमिलनाडु में 8,751, कर्नाटक में 7,922, आंध्र प्रदेश में 5,302, उत्तर प्रदेश में 4,953, दिल्ली में 4,945, पश्चिम बंगाल में 4,298, गुजरात में 3,302, पंजाब में 2,757 और मध्य प्रदेश में 1,943 रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय ने दावा किया कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मौतें पहले से मौजूद दूसरी बीमारियों की वजह से हुई हैं।

11 views0 comments
bottom of page