top of page
Search

19 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Nov 2, 2021




1. ‘विश्व बांस दिवस’ ( World Bamboo Day ) कब मनाया गया है ? - 18 सितम्बर


2. हांइपरिस ( Hyperice ) के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ? - विराट कोहली


3. किस राज्य सरकार ने VSSY ( विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ) (Vishwakarma Shram Samman Yojana) के तहत 21000 लाभार्थियों को टूल किट वितरित किये हैं ? - उत्तर प्रदेश ( C.M. - योगी आदित्य नाथ , Governor - आनंदीबेन पटेल )


4. किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन ‘एल्डरलाइन-14567’ की शुरुआत की है ? - जम्मू कश्मीर


5. किस राज्य की सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलोंग संतरे को GI टैग मिला है ? – मणिपुर ( C.M - एन बीरेन सिंह , Governor - एल.ए. गणेशन )


6. IPI ( International Press Institute ) का ‘फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड 2021’ ( Free Media Pioneer Award ) किसे मिला है ? - द वायर ( The Wire )


7. भारत का 61वां सॉफ्टवेर प्रौद्योगिकी पार्क केंद्र कहाँ खुला है ? - नागालैंड ( C.M - नेफ्यू रियो , Governor - जगदीश मुखी ( ये असम के भी राज्‍यपाल हैं ) )


8. किसे ICAO ( International Civil Aviation Organization , Headquarter - Montreal, Canada ) का नया अध्यक्ष चुना गया है ? - शेफाली जुनेजा


9. भारत और किस देश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है ? – बांग्लादेश ( P.M - शेख हसीना , President - मोहम्मद अब्दुल हमीद )


10. किसने ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया है ? - वर्ल्ड बैंक ( Headquarter - Washington, D.C., United States , President - डेविड मालपास )


11. किसने ‘PRAGATI’ नामक मोबाइल एप लांच किया है ? – LIC ( Life Insurance Corporation , Chairperson - एम आर कुमार , Headquarter – Mumbai )


12. नेपाल और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण का 15वां संस्करण आयोजित किया जाएगा ? - भारत


13. KVIC ( The Khadi and Village Industries Commission ) ने कहाँ कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने के लिए SPIN ( Strengthening the Potential of India ) योजना शुरू की है ? – वाराणसी , उत्‍तर प्रदेश



14. किसने गूगल क्लाउड के साथ को-इनोवेशन स्पेस लांच किया है ? – Wipro ( Headquarter - Bengaluru )


727 views0 comments
bottom of page