top of page
Search

19 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ ( International Day for the Eradication of Poverty ) कब

मनाया गया है ? - 17 अक्टूबर ( Theme - Building forward together: Ending Persistent

Poverty, Respecting all People and our Planet )


2. विश्व खाद्य दिवस ( World Food Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 16 अक्टूबर ( Theme - “Safe

food now for a healthy tomorrow” )


3. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड’ ने हाल ही में कब अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया है ? - 16 अक्टूबर


4. ‘रेड लाइट ऑन गाडी ऑफ’ पहल कहां शुरू की गयी है ? – दिल्‍ली


5. सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा किस अभिनेत्री को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?

- रश्मिका मंदाना


6. नोर्वे के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ? - जोनास गहर स्टोर


7. अवि बरोट का निधन हुआ , है वे कौन थे ? - क्रिकेटर


8. हार्मनी इंडिया अवार्ड्स 2021 ( Harmony India Awards 2021 ) से किसे सम्मानित किया जाएगा

? - वीर मुंशी


9. भारत के कोविड-19 टीकाकरण पर एंथम ( anthem ) को किसने गाया है ? - कैलाश खैर


10. ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रैंकिंग में 116 देशों में भारत को कौन सा स्‍थान प्राप्त हुआ है ? - 101वां ( श्री

लंका – 65 , इंडोनेशिया – 73 , बांग्‍लादेश – 76 , पाकिस्‍तान – 92 )


11. दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप 2021 को किस देश की फुटबॉल टीम ने जीता है ? –

भारत


12. किस शहर के डाक विभाग ने नो योर पोस्टमैन एप ( know your postman app ) लांच की है ? –

मुंबई , महाराष्‍ट्र ( C.M - उद्धव ठाकरे , Governor - भगत सिंह कोश्यारी )


13. प्रोटेस्ट कैंसर के इलाज के लिए किस IIT की टीम ने एक नए लक्ष्य की पहचान की है ? - IIT कानपुर


14. अहमद शाह अहमदजई जी का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है , वे कौन थे ? - अफगानिस्तान के

पूर्व प्रधानमंत्री


15. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बन गए हैं ? - शाकिब अल हसन ( 108

विकेट 89 मैचों में ) , ( शाकिब ने लसिथ मलिंगा 10 के 7 विकेटों की रिकार्ड को तोडा है )


16. चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) ने किस टिम को 27 रन से हराकर आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीत ली है

? - कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) को


17. किस राज्य के हाईकोर्ट में सात नए न्यायधीशों की नियुक्ति को अधिसूचित किया गया है ? – गुजरात (

C.M - भूपेंद्र पटेल , Governor - आचार्य देव व्रत )


18. जागरण समूह प्रकाशन के अध्यक्ष का निधन हुआ है , उनका क्या नाम है ? - योगेन्द्र मोहन गुप्ता


19. टी-20 के सभी प्रारूपों के 300 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?

- महेंद्र सिंह धोनी


725 views0 comments
bottom of page