top of page
Search

18 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi




1. ‘विश्व खाद्य दिवस’ ( World Food Day , Theme 2021 - “Safe food now for a healthy

tomorrow” ) कब मनाया गया है ? - 16 अक्टूबर


2. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 किसने जीता है ? - चेन्नई सुपर किंग्स ( चौथी बार विजेता )


3. United Nation Biodiversity Summit ( संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन ) किस देश में

शुरू हुआ है ? – चीन ( premier of the State Council of the People's Republic of China - ली

केकियांग , President - झी जिनपिंग )


4. किसने आन्‍ध्र प्रदेश ( C.M - वाईएस जगन मोहन रेड्डी , Governor - बिस्वा भूषण हरिचंदन ) के

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ? – जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा


5. मध्य प्रदेश ( C.M - शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल ) के हाईकोर्ट के

मुख्य न्यायधीश कि शपथ किसने ली है ? - जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ


6. अलास्का में भारत और किस देश के बीच ‘पूर्व युद्ध अभ्यास 2021’ ( यह इस संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍या‍स का

17वां संस्करण है ) होगा ? – अमेरिका ( President - जो बाईडेन )


7. किस खिलाडी को भार‍तीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्‍त किया गया है ? – राहुल द्रविड


8. उत्‍तर प्रदेश ( C.M – आदित्‍य नाथ , Governor – आनंदी बेन पटेल ) के किस शहर में उत्‍तर प्रदेश

का पहला रोपवे सेवा शूरू किया गया है ? – वाराणसी


9. भार‍तीय सेना ने कैम्ब्रियन पेट्रोल अभ्यास 2021 में कौनसा पदक जीता है ? – स्‍वर्ण पदक


10. Insolvency and Bankruptcy Board of India ( IBBI ) के अध्यक्ष का अतरिक्त प्रभार किसे मिला है

? - नवरंग सैनी


11. अभी हाल ही में ‘PM फसल बीमा योजना’ का CEO किसे नामित किया गया है ? - रितेश चौहान (

पहले आशीष कुमार भूटानी थे )


12. ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’ की आधारशिला किस राज्‍य में रखी गयी है ? – गोवा ( C.M -

प्रमोद सावंत, Governor - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई )


13. केंद्र सरकार ने कोयला उत्पादन प्रतिदिन कितना लाख टन करने का फैसला किया है ? – 19.4 लाख

टन प्रतिदिन से बढ़ाकर 20 लाख टन प्रतिदिन



728 views0 comments
bottom of page