top of page
Search

17th November | Current Affairs | MB Books


  • 17 नवंबर को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस

  • किस मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड सातवीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है? - नीतीश कुमार

  • चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है? - सोनू सूद

  • सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री जिनका हाल ही में निधन हो गया - संचमान लिम्बू

  • वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2020 में थोक महंगाई दर पिछले आठ महीने में रिकॉर्ड कितने प्रतिशत पर पहुँच गयी है? - 1.48 प्रतिशत

  • पेरू के अंतरिम राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है? - मैनुअल मेरिनो

  • किस राज्य सरकार ने शादियों में 200 लोगों की मौजूदगी की अनुमति वापस लेने का निर्णय लिया है और अब सिर्फ 50 लोगों की इजाज़त होगी - दिल्ली सरकार

  • किस कंपनी ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से चार अंतरिक्ष यात्रयों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेज दिया है? - स्पेसएक्स

  • किस खिलाड़ी ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है? - डस्टिन जॉनसन

  • किस ऑस्ट्रेलियाई तैराक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण दो साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है? - शावना जैक

  • किस राज्य में जनजातीय कल्या़ण विभाग का नाम परिवर्तित करके जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है - मध्य प्रदेश

  • किस राज्य सरकार ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने वाले सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है? - छत्तीसगढ़ सरकार

  • ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण कितने साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है - दो साल


8 views0 comments
bottom of page