top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

16th January | Current Affairs | MB Books


  • किस पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिजनेसमैन का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - कमल मोरारका

  • भारत सरकार ने किस देश में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्त किया है - पुर्तगाल

  • फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर में कितने प्रतिशत विस्तार का अनुमान जताया है -11 प्रतिशत

  • राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल ख़िताब जीतने के साथ किसने फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है? - सौरभ चौधरी

  • भारत का कौन सा खिलाड़ी मात्रा 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बन गया है? - टी नटराजन

  • किस देश ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है - अमेरिका

  • आरबीआई ने हाल ही में डिपॉजिट रेट के मानदंडों का उल्लंघन करने पर दिग्गज डॉएश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया - 2 करोड़ रुपये

  • विद्या बालन की किस शार्ट फिल्म को ऑस्कर 2021 की रेस में शामिल किया गया है? - नटखट

  • दीजीसीआई ने किस कोरोना वैक्सीन के फेज-3 के ट्रायल को मंजूरी दे दी है? - डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज को स्पुतनिक V वैक्सीन के लिए

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने किस भारतीय मूल की महिला को कार्यालय का डिजिटल निदेशक नियुक्त किया है? - गरिमा वर्मा

  • अमेरिका ने हाल ही में किस देश को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है क्यूबा

  • गुजरात सरकार ने किस नई नीति को लागू करने की घोषणा की है - नई पर्यटन नीति

  • फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने टर्म्स एन्ड कंडीशन को लेकर बढ़ती नाराजगी को देखते हुए प्राइवेसी अपडेट करने का प्लान कब तक के लिए आगे टाल दिया है? - तीन महीने

  • इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले किस फुटबॉल खिलाड़ी ने खेल से सन्यास ले लिया है? - वेन रूनी

  • टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर _______ रहा - मॉस्को


  • Source of Internet

26 views0 comments

Comments


bottom of page