top of page
Search

13th July | Current Affairs | MB Books


  • टी-20 क्रिकेट में 14000 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं? - क्रिस गेल

  • गंगा नदी की लुप्तप्राय डॉल्फिन के संरक्षण के लिए किस जगह राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसन्धान केंद्र स्थापित किया जायेगा? - पटना (बिहार)

  • यूके ने 50 वर्षों में पहली बार किस देश को सेब का निर्यात किया है - भारत

  • आईसीसी ने जून 2021 के लिए किस महिला एवं पुरुष खिलाड़ी को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना है? - सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

  • किस डिजिटल भुगतान कंपनी को 16,600 करोड़ रूपए आईपीओ के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है? यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। - पेटीएम

  • केरल में ईसाई धर्म के मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया के प्रमुख का निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - बेसिलियस मारथोमा पॉलोस द्वितीय

  • डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को अपने शेयरधारकों से कितने करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी मिल गयी - 16,600 करोड़ रुपये

  • नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को किसे दो दिनों में किसे प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया है? - शेर बहादुर देउबा

  • तेलंगाना कांग्रेस के सचिव ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है? - कौशिक रेड्डी

  • हरियाणा राज्य सरकार ने कोरोना के कारण होने वाले किन खेलों को स्थगित करने का फैसला किया है? - खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021

  • किस राज्य सरकार ने हाथीपाँव (Lymphatic Filariasis) के उन्मूलन के लिये एक दवा अभियान शुरू किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इस दवा अभियान को फिर से शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है - महाराष्ट्र

  • यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में विश्व में कितनी जनसँख्या कुपोषण की शिकार हुई है? - 10 प्रतिशत


16 views0 comments

留言


bottom of page