top of page
Search

13 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. US ओपन महिला एकल ( टेनिस से सं‍बंधित ) का खिताब किसने जीता है ? - एम्मा राडुकानु ( ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी )


2. उत्तर प्रदेश के अलीगढ शहर में किस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जायेगी ? - राजा महेंद्र प्रताप

सिंह विश्वविद्यालय


3. पहला ब्रेस्ट मिल्क पम्प बैंक खोला गया है ? – लुधियाना, पंजाब ( C.M. - कैप्टन अमरिंदर सिंह ,

Governor - बनवारी लाल पुरोहित )


4. BSF के नए DG का पदभार किसने संभाला है ? - पंकज कुमार सिंह


5. गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ? - भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल


6. राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने किस आईएनएस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड ( President’s Colour Award

) से सम्मानित किया है ? - INS हंस


7. United States ( यूनाइटेड स्टेट्स ) के विशेषज्ञों ने किस महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू

कर दी है ? – अंटार्कटिका ( South Pole )


8. टी-20 वर्ड कप 2021 के लिए किसे भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है ? - महेंद्र सिंह धोनी


9. ‘बैक टू द रूट्स’ ( Back To The Roots ) नामक अपनी पुस्‍तक का विमोचन किसने किया है ? - तमन्ना

भाटिया ( भारतीय अभिनेत्री )


10. किसने दैनिक वेतन भोगियों के लिए साथी कार्ड लांच किया है ? - आदित्य चोपड़ा ( भारतीय फिल्म

निर्माता )


11. किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है ?

- हेमंत धनजी


12. मोरक्को के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - अजीज अखनौच


13. HPCL ( हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) ने किस शहर में अपना पहला ब्रांडेड स्टोर हैप्पी

शॉप ( Happy Shop ) खोला है ? – मुम्‍बई , महाराष्‍ट्र ( C.M. - उद्धव ठाकरे, Governor - भगत

सिंह कोश्यारी )


14. ‘बुजुर्गों की बात देश के साथ’ कार्यक्रम कि शुरूआत किस मंत्रालय ने किया है ? - संस्कृति मंत्रालय


769 views0 comments
bottom of page