1. Radio and Trust Theme के साथ World radio day ( विश्व रेडियो दिवस ) कब मनाया गया है ? - 13 फरवरी 2022 ( हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस संचार के सबसे पुराने और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले माध्यमों में से एक को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है )
2. National Productivity Day ( राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 12 फरवरी ( Theme- Self Reliance Through Productivity )
3. International Day of Women and Girls in Science ( विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 11 फरवरी ( Theme - Equity, Diversity and Inclusion: Water Unites Us )
4. टाटा संस का चेयरमैन के रूप में किन्हें फिर से नियुक्त किया गया है ? - एन चंद्रशेखरन ( पांच वर्ष के लिए )
5. बप्पी लाहिड़ी जी का अभी हाल ही मे निधन हो गया है, वे कौन थे ? - सिंगर-कंपोजर
6. फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु चुना गया है ? – जर्मनी ( President - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर )
7. मद्रास उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश कौन बनें हैं ? - मुनीश्वर नाथ भंडारी
8. भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ जितने मीट्रिक टन गेहूँ के वितरण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसे मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान भेजा जाएगा ? -50,000 मीट्रिक टन
9. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने किस टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है ? - श्रेयस अय्यर
10. किस आईपीएस अधिकारी को हरियाणा कैडर के गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है ? - कला रामचंद्रन
11. केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले कितने ऐप्स पर बैन लगा दिया है ? – 54
12. क्वाड समूह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और किस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई ? – जापान ( P.M. - फुमियो किशिदा )
13. केंद्र सरकार ने अवकाश प्राप्त किसे देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है ? - वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार
14. भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है ? - चन्नीरा पोनप्पा
15. राष्ट्रपति एर्दोगन द्वारा तुर्की देश का नाम बदलकर अब क्या कर दिया गया है ? - तुर्किये
16. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में Agricultural Infrastructure Development Cess ( कृषि अवसंरचना विकास उपकर ) को 7.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत करने की घोषणा की ? - पांच प्रतिशत
17. ल्यूक मोंटेनियर जी का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वे कौन थे ? – वायरोलॉजिस्ट ( एचआईवी वायरस की खोज करने वाले नोबेल विजेता )
18. जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा मेदराम जात्रा त्योहार 2022 एवं जनजातीय संस्कृति उत्सव के लिये कितने करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है ? - 2.26 करोड़ रुपए
19. भारत और किस देश ने घोषणा की है कि वे मार्च 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौता और उसके 12-18 महीने के पश्चात् एक CECA - comprehensive economic cooperation agreement ( व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता ) करने हेतु तैयार हैं ? - ऑस्ट्रेलिया
20. रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन, President - व्लादिमीर पुतिन ) और किस देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है ? – यूक्रेन ( P.M. - डेनिस शमीहाली, President - वलोडिमिर ज़ेलेंस्की )
21. किस देश में Lassa Fever ( लस्सा बुखार ) से पीड़ित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई ? – ब्रिटेन ( P.M. - बोरिस जॉनसन )
22. वह देश किसने हाल ही में सोलोमन द्वीप पर अपना दूतावास खोलने की बात कही है ? - अमेरिका
23. Salesforce Global Digital Skills Index 2022 ( सेल्सफोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 ) में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? – भारत
24. world sustainable development summit 2022 ( विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 ) की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ? – भारत
25. असम सरकार ( C.M – हिमंत बिस्वा सरमा , Governor – जगदीश मुखी ) ने हाल ही में देश के किस प्रतिष्ठित उद्योगपति को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ प्रदान किया है ? - रतन टाटा
26. ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट मॉरिसन ) ने अभी हाल ही में आधिकारिक तौर पर किस जानवर को 'लुप्तप्राय (endangered)' प्रजाति के रूप में घोषित किया है ? – कोआला
27. किस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति की घोषणा की है ? - अमेरिका
28. किस राज्य के पुलिस ने 'स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस' की शुरुआत की है ? - दिल्ली
29. IMF - International Monetary Fund ( अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर कितना कर दिया है ? - 9 प्रतिशतत
Comments