top of page
Search
Writer's pictureMB Books

11 th & 12 th November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Nov 19, 2021



1. World Science Day for Peace and Development ( शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान

दिवस ) कब मनाया गया है ? - 10 नवंबर ( Theme - Building Climate-Ready Communities )


2. National Legal Services Day ( राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 9 नवंबर


3. उत्तराखंड ने अपना स्थापना दिवस किस दिन मनाया है ? - 9 नवंबर


4. नेपाल के वो कौन से सेना प्रमुख हैं जो अभी हाल ही में भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आये हैं ? -

जनरल प्रभुराम शर्मा


5. श्रमिक मित्र योजना की शुरूआत किस राज्‍य ने की है ? – दिल्ली


6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने smart health card ( स्मार्ट हेल्थ कार्ड ) का वितरण किया है ? – ओडिशा

( C.M - नवीन पटनायक , Governor - गणेशी लाल )


7. PTC इंडिया ( Power Trading Corporation of India Limited ) के नए CMD ( chairman and

managing director ) कौन बने हैं ? - राजीव कुमार मिश्रा


8. पूर्वोत्तर आदिवासियों के लिए एक नए जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश में किसके

द्वारा किया गया है ? - जितेंद्र सिंह ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भू-विज्ञान मंत्रालय के

मंत्री )


9. मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर कर्नाटक सरकार ने क्‍या कर दिया है ? - कित्तूर कर्नाटक


10. इजराइल ( P.M. - नफ्ताली बेनेट , President - इसहाक हर्ज़ोग ) और किस देश के बीच Innovation

and dual use technology ( नवाचार और दोहरे उपयोग प्रौद्योगिकी ) पर समझौते हुआ है ? - भारत


11. केरल मे हुए साइबर सुरक्षा सम्मेलन के 14वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ? - जनरल बिपिन

रावत ( देश के रक्षा प्रमुख ( CDS - Chief of Defence Staff of India ) )


12. पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं ? - रोहित शर्मा

( 1- विराट कोहली , 2 - मार्टिन गपटिल )


13. कोनेरू रामकृष्ण राव जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – मनोवैज्ञानिक ( Psychologist )


14. भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं ? - संकल्प गुप्ता


15. अभी हाल ही में UNESCO’s network of creative cities ( रचनात्मक शहरों के यूनेस्को नेटवर्क ) में

कौन सा शहर शामिल हुआ है ? - श्री नगर


16. अभी हाल ही में पुष्कर मेला कहाँ शुरू हुआ है ? – राजस्थान ( C.M - अशोक गहलोत , Governor -

कलराज मिश्र )


17. International Gymnastics Federation के अध्यक्ष ( President ) के रूप में दुबारा किसे नियुक्‍त

किया गया है ? - मोरीनारी वतनबे


18. IPL की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम ने किसे अपना मुख्य कोच बनाया है ? - संजय बांगर


19. ‘व्रज उत्सव’ का उद्घाटन आदित्यनाथ ने कहां किया है ? – मथुरा , उत्‍तर प्रदेश ( C.M – आदित्‍यनाथ, Governor - आनंदीबेन पटेल )


20. किसने World Table Tennis Contender tournament ( WTT कन्टेडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट ) जीत

लिया है ? - मनिका बत्रा और अर्चना कामथ


21. NDRF ( National Disaster Response Force ) के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है ?

- अतुल करवाल


22. logistics performance index ( लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक ) में किस राज्य ने पहला स्थान प्राप्त

किया है ? – गुजरात ( C.M - भूपेंद्र पटेल , Governor - आचार्य देव व्रत )


23. Global Drug Policy Index 2021 ( ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 ) में शीर्ष स्‍थान पर कौन रहा

है ? – नॉर्वे ( P.M. - जोनास गहर स्टोर )


24. India's first Physical National Yogasana Championships ( पहली राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप

) कहाँ आयोजित की जायेगी ? – भुवनेश्वर , ओडिशा

25. ICC ने अक्टूबर माह का प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे घोषित किया है ? - आसिफ अली ( पाकिस्तान ) और लौरा डेलानी ( महिला ) ( आयरलैंड )


26. भारत के पहले Open Air Rooftop Drive In Movie Theater ( जियो ड्राइव-इन ) का उद्घाटन कहाँ

किया गया है ? – मुंबई , महाराष्‍ट्र ( C.M - उद्धव ठाकरे , Governor - भगत सिंह कोश्यारी )


27. IBM ( International Business Machines , CEO – अरविन्‍द कृष्‍णा , Headquarter - New York,

United States , Founder - चार्ल्स रैनलेट फ्लिंट ) ने अपना एक Client Innovation Centre ( क्लाइंट

इनोवेशन सेंटर ) का लांच किस शहर में किया है ? – मैसूर , कर्नाटक ( C.M - बसवराज बोम्मई ,

Governor - थावरचंद गहलोत )


28. कर्नाटक की आदिवासी तुलसी गौड़ा को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए कौन से अवार्ड से

सम्मानित किया गया है ? – पद्मश्री


29. Tissue culture based seed potato rules 2021 ( टिश्यू कल्चर आधारित बीज आलू नियम 2021 )

को मंजूरी देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ? – पंजाब ( C.M - चरणजीत सिंह चन्नी ,

Governor - बनवारी लाल पुरोहित )


30. An Economist at Home and Abroad: A Personal Journey ( एन इकोनॉमिस्ट एट होम एंड

एब्राड: ए पर्सनल जर्नी ) नामक पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई है ? - शंकर आचार्य


31. किस शहर को UNESCO Creative Cities ( यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क ) में शामिल किया

गया है ? – श्रीनगर

816 views0 comments

Comments


bottom of page