top of page
Search

10 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. हिमालय दिवस किस दिन मनाया जाता है ? - 9 सितंबर


2. ‘International Day to protect education from attack’ ( शिक्षा को हमले से बचाने के लिए

अंतर्राष्ट्रीय दिवस ) कब मनाया गया है ? - 09 सितंबर


3. किस देश ने छोटे पैमाने पर भांग की खेती को वैद्य बनाने का निर्णय लिया है ? – इटली ( P.M. – एम.

ड्रैगी , President – एस. मटरेला )


4. किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है

? - हेमंत धनजी


5. किस राज्य के राज्यपाल ( बेबी रानी मौर्य ) ने इस्तीफा दिया है ? – उत्तराखंड ( C.M. - पुष्कर सिंह

धामी, Governor - पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )


6. इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए किस राज्य में एक टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है ? –

कर्नाटक ( C.M. - बसवराज बोम्मई , Governor - थावरचंद गहलोत )


7. किस कंपनी ने प्रतिभा महापात्रा को अपना उपाध्यक्ष बनाया है ? – एडोब ( Adobe )


8. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 08 सितंबर 2021 को एयरबस से

कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है ? – 56


9. डॉ उत्पल के बनर्जी द्वारा लिखित गीता गोविंदा : जयदेवा डिवाइन ओडिसी ( Gita Govinda:

Jaydeva's Divine Odyssey ) पुस्तक का विमोचन किसने किया है ? - किशन रेड्डी गंगापुरम (

संस्‍कृति मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय )


10. किस बैंक ने वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बॉब वर्ल्ड ( one-stop digital platform 'bob World' )

लांच किया है ? - बैंक ऑफ़ बडौदा ( Headquarter - Vadodara , Gujarat )


11. रिन्यू पॉवर ( ReNew Power ) ने कहाँ 250 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू की है ? – राजस्थान (

C.M. - अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )


12. बिटकॉइन ( BITCOIN ) को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन

बन गया है ? - एल सल्वाडोर ( President - नायब बुकेले )


13. TATA AIA लाइफ इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - नीरज चोपड़ा ( ओलंपिक में

स्‍वर्ण पदक , भाला फेंक )


14. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुणे और बेंगलुरु में ऑर्गेनिक आउटलेट ( Organic Outlet ) का उद्घाटन

किया है ? – मणिपुर ( C.M. - एन बीरेन सिंह , Governor - एल.ए. गणेशन )


15. बीसीसीआई ( President - Sourav Ganguly , Honorary Secretary - Mr Jay Shah , Chief

selector - Chetan Sharma) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए किसे भारतीय टीम का मेंटर

(मार्गदर्शक) नियुक्त किया है ? - महेंद्र सिंह धोनी


16. विश्व का सबसे बड़ा कार्बन डाईऑक्साइड कैप्चरिंग प्लांट ( World's largest plant capturing

carbon from air ) कहाँ शुरू हुआ है ? – आइसलैंड ( P.M. – के.जैकब्सडॉटिरो , President –

जी.टी.जोहानसन )


17. भारत के किस गोल्फर को खेल में दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है ? - जीव मिल्खा


18. Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL) के नए अध्यक्ष { ( Chairman and Managing

Director ) } किसे बनाया गया है ? - अरुण कुमार सिंह


19. किस राज्‍य में प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension

Scheme) की शुरुआत की गई है ? – हरियाणा ( C.M. - मनोहर लाल खट्टर , Governor - बंडारू

दत्तात्रेय )


20. किस देश ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ( earth observation satellite ) Gaofen-5-02 लांच किया है ? -

चीन ( Premier of the People's Republic of China- Li Keqiang , President - Xi Jinping )



739 views0 comments
bottom of page