• विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है-74
• ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जिस देश को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है- भारत
• वह राज्य सरकार जिसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है- मध्य प्रदेश
• जिस सोशल मीडिया कंपनी ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की इजाजत दे दी है- ट्विटर
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य में विनियामक कृषि की खेती करने का निर्णय लिया गया है- तेलंगाना
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में जितने करोड़ रुपये की नकदी डालेगी-90,000 करोड़ रुपये
• वह राज्य सरकार जिसने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार/स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिए ‘होप’ पोर्टल लॉन्च किया है- उत्तराखंड
• प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए जितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं-3100 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर जितने प्रतिशत कम कर दी है-25 प्रतिशत
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस बल्लेबाज़ को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है- बाबर आज़म
• भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए जिस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया है- आरोग्य सेतु ऐप
• इंडिया स्टेट-लेवल Disease Burden Initiative शीर्षक वाली लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में पांच साल से कम आयु के जितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है-68 प्रतिशत
• विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्ट एजेवेदो ने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद कार्यकाल समाप्त होने के जितने साल पहले छोड़ने का निर्णय किया है- एक साल
• हाल ही में जिस देश ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 'IFeel-You' ब्रेसलेट विकसित किया है- इटली
• अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 मई
• ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस भारतीय व्यापारी की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है- विजय माल्या
• झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और जिस राज्य के ‘तेलिया रुमाल’ को 'भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री' द्वारा ‘भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) टैग दिया गया- तेलंगाना
• हाल ही में जिस देश में किये गए एक अध्ययन में चिकित्सकों ने COVID-19 के संपर्क में आने वाले बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के फैलने के बारे में जानकारी दी है- इटली
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में जिस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र को समर्पित की- कोबास-6800
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- वी. विद्यावती
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के कारण उपजे आर्थिक हालात को सुधारने हेतु देश के लिए जितने लाख करोड़ रुपए की घोषणा की है-20 लाख करोड़ रुपए
• केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर जितने लाख परीक्षण प्रति दिन हुई- एक लाख
• हाल ही में जिस देश ने रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेल अवीव की सड़क का नाम बदलकर 'टैगोर स्ट्रीट' किया- इजरायल
• मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वे जिस खेल से संबंधित थे- टेबल टेनिस
• हाल ही में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव पद का कार्यभार जिसने संभाला- इंदु शेखर चतुर्वेदी
• भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना ‘अटल पेंशन योजना’ ने हाल ही में जितने साल पूरे कर लिये हैं- पाँच साल
• COVID-19 के कारण देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन के मद्देनज़र गांधी शांति पुरस्का र 2020 के लिये नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि जितने तारीख तक बढ़ा दी गई है-15 जून 2020
• वह राज्य सरकार जिसने लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में “प्राणवायु कार्यक्रम” शुरू किया- कर्नाटक
• वह हवाई अड्डा जिसने भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता- बेंगलुरु हवाई अड्डा
• वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से जिस तारीख तक चलेगा-22 मई
• अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 मई
• हाल ही में जिस देश ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया- चीन
• केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल की उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के साथ जितने नई मंडियों का एकीकरण किया-177
• केंद्र सरकार ने सभी यूनियन टेरिटरी और राज्यों द्वारा आधार नंबर से राशन कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन जिस तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है-30 सितंबर
• हाल ही में जिस राज्य के पुलिस ने घर बैठे हुए ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के 'एफआईआर-आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है- मध्यप्रदेश
• हाल ही में पश्चिम बंगाल वन विभाग ने बताया कि सुंदरबन क्षेत्र में बाघों की संख्या वर्ष 2018-19 में 88 से बढ़कर वर्ष 2019-20 में जितने तक पहुँच गई है-96
• भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने COVID-19 से निपटने हेतु जितने मिलियन डॉलर की ‘COVID-19 आपातकालीन उपाय एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना’ संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-500 मिलियन डॉलर
• हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्री ने जिस राज्य में 80 किलोमीटर की सड़क को देश को समर्पित किया जो लिपुलेख दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये एक नवीन मार्ग है- उत्तराखंड
• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान स्वर्ण भंडार में जितने टन की वृद्धि दर्ज़ की गई है-40.45 टन
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रूपये जारी किये हैं-14
• विश्व प्रवासी पक्षी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 मई
• हाल ही में जिस संगठन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कमजोर देशों के भीतर जरूरी चीजों के लिए सरकारों, कंपनियों और अरबपतियों से 6.7 अरब डॉलर की निधि का दान करने की अपील की है- संयुक्त राष्ट्र
• मदर्स डे (Mother's Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के दूसरे रविवार
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारखानों में काम की अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर जितने घंटे कर दिये है-12 घंटा
• हरि शंकर वासुदेवन की हाल ही में निधन हो गया. वे जिस क्षेत्र से संबंधित थे- इतिहासकार
• वह राज्य सरकार जिसने प्रवासियों को राहत देने और सरकारी योजनाओं और नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने हेतु ‘प्रवासी राहत मित्र’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश
• राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 मई
• मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितना प्रतिशत कर दिया है- शून्य प्रतिशत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 11 ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए बैन कर दिया है- झारखंड
• चीन के समर्थन वाले एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में जिस देश को कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का लोन मंज़ूर किया है- भारत
Comments