top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

9th September | Current Affairs | MB Books


1. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (New Education Policy-2020) को लागू कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से 08 सितम्बर 2020 को मंजूरी मिलते ही शिक्षा सचिव ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। इसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 43 सदस्यों की टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने तत्काल प्रभाव से नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू होने के साथ ही 43 सदस्यों की टास्क फोर्स के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को दी है।

मुख्य बिंदु

• हिमाचल प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के बाद यहां शिक्षा में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे जिसके तहत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव देखे जा सकते हैं।

• इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया है कि इस टास्क फोर्स ने शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, वित्त, युवा और खेल सेवाओं को शामिल किया है।

• बता दें कि 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव हुए हैं। 34 साल पहले यानी 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई थी। लगभग तीन दशक से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसकी समीक्षा के लिए साल 1990 और साल 1993 में कमेटियां भी बनाई गईं थीं।

• नई शिक्षा नीति में रोजगार चाहने वालों के स्थान पर रोजगार प्रदाताओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और यह नीति विद्यार्थियों को रटने की आदत से समीक्षात्मक सोच की ओर अग्रसर करेगी। इस नीति में नए पाठ्यक्रम ढांचे की अवधारणा भी की गई हैं।

43 सदस्यों की टास्क फोर्स का गठन

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर टास्क फोर्स के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को बतौर सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों के सचिव, विश्वविद्यालयों के कुलपति और स्कूल व कॉलेजों के शिक्षकों को सदस्य के रूप में शामिल किया है।

टास्क फोर्स ने शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और हायर एजूकेशन काउंसिल के अध्यक्ष, एचपीयू के अलावा क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, एससीईआरटी सोलन और डाइट शिमला के प्रिंसिपल भी सदस्य होंगे। इसके अलावा कुछ अन्य लोग मनोनीत किए गए हैं। मनोनीत सदस्यों में केंद्रीय विवि धर्मशाला के कुलपति सहित कई शिक्षकों और शिक्षाविदों को शामिल किया है।

2. ऑस्कर विजेता निर्देशक जिरी मेन्ज़ेल का निधन

ऑस्कर विजेता चेक फिल्म निर्देशक जिरी मेन्जेल (Jiri Menzel) का निधन। उनका जन्म 23 फरवरी 1938 को प्राग, चेकोस्लोवाकिया में हुआ था। उनकी पहली फीचर फिल्म ‘Closely Watched Trains’ ने 1968 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) जीता था।

मेन्जेल ने जीवन भर कलात्मक योगदान के लिए चेक लायन अवार्ड जीता और उन्हें कार्लोवी वैरी उत्सव द्वारा सम्मानित किया गया।

वह मेडल ऑफ मेरिट, फ्रेंच ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लिटरेचर के प्राप्तकर्ता और अन्य अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के स्कोर के प्राप्तकर्ता हैं।

उन्हें नवंबर 2013 में IIFA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

3. दिग्गज फिल्म निर्माता जॉनी बक्शी का निधन

दिग्गज निर्माता-निर्देशक जॉनी बक्शी का निधन। उन्होंने अधिकाश बतौर निर्माता के रूप में काम किया था, उनकी फिल्मों में मंजिले और भी हैं, (1974), रावन, (1984) और फ़िर तेरी कहानी याद (1993) जैसी फिल्मे शामिल है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने दो फिल्मों डाकु और पुलिस (1992) और खुदाई (1994) का निर्देशन भी किया था।

4. Reliance Retail में 1.75% हिस्सेदारी के लिए 7500 करोड़ निवेश करेगी सिल्वर लेक

दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक (Silver Lake) रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 7500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 10,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

इस निवेश के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल (RRVL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे रिटेल बिजनेस का संचालन करती है। इससे पहले सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश किया था।

मुख्य बिंदु

• रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक पार्टनर्स 7500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके बदले सिल्वर लेक को रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।

• इस समझौता के बाद रिलायंस रिटेल की मार्केट वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी, इसकी घोषणा कंपनी ने 09 सितंबर 2020 की शेयर बाजार फाइलिंग में की।

• यह डील इसलिए अहम है क्योंकि भारत में आरआईएल अपने खुदरा व्यापार का विस्तार कर रहा है और उसकी टक्कर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी महत्वपूर्ण कंपनियों से है।

• सिल्वर लेक ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश किया है। कंपनी ने रिलायंस जियो में 10,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

जियो प्लेटफॉर्म्स की कुछ हिस्सेदारी बेचा गया

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल आर्म जियो प्लेटफॉर्म्स की कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद मुकेश अंबानी अपने रिटेल बिजनेस को मजबूत करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्हें इसके लिए मजबूत निवेशकों की तलाश है। माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है. सिल्वर लेक के रूप में कंपनी को अपना पहला निवेशक मिल गया है।

सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया

बता दें कि सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया था। रिलायंस ने पिछले सप्ताह फ्यूचर समूह के खुदरा एवं लॉजिस्टिक्स कारोबार का 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।

कंपनी के बारे में

सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल (RRVL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे रिटेल बिजनेस का संचालन करती है। कंपनी के देशभर में 12,000 स्टोर हैं। रिलायंस रिटेल की नजर लाखों ग्राहकों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाने और पसंदीदा साझेदार के रूप में वैश्विक और घरेलू कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हुए भारतीय खुदरा क्षेत्र को फिर से संगठित करने पर है। रिलायंस रिटेल ने अपनी नई स्ट्रैटेजी के तहत छोटे और असंगठित व्यापारियों का ट्रांसफॉर्मेशनल डिजिटलाइजेशन शुरू किया है।

5. ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को नियुक्त किया भारत में व्यापार प्रतिनिधि

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की राजनेता लीसा सिंह को व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की विदेश और आर्थिक नीति के रिश्तों को आगे बढ़ाने में परिषद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद के बोर्ड में तीन नई नियुक्तियों की घोषणा की गई, अशोक जैकब को अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, और तीन नए बोर्ड सदस्यों में शामिल होंगे।"

6. Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के 89,706 नए मामले, 1,115 और लोगों की मौत

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 89,706 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बुधवार को 43 लाख के पार चले गए। वहीं 33,98,844 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,128 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.69 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 8,97,394 लोगों का कोरोना संक्रमण के लिए इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 20.53 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ सितम्बर तक 5,18,04,677 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,54,549 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

7. मिशेल मार्श की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया आखिरी T20 मैच जीतकर फिर से बना नंबर 1

मिशेल मार्श की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करके क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रनों का लक्ष्य था। उसने मार्श के नाबाद 39 रन की मदद से 3 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से जीती। उसने रविवार को दूसरा मैच जीतकर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली थी लेकिन 2 दिन के अंदर उसने इसे गंवा दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने धीमी शुरुआत से उबरकर 44 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाए जिससे उनकी टीम 6 विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रही। यह श्रृंखला का सबसे कम स्कोर था। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 1 विकेट लिया जो डेनली के आखिरी क्षणों में बनाए गए 19 गेंदों पर नाबाद 29 रन से इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान आरोन फिंच (39) और मार्कस स्टोइनिस (26) की पारियों से एक समय उसका स्कोर 1 विकेट पर 70 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से 13वें ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 100 रन हो गया।

लेग स्पिनर आदिल राशिद (21 रन देकर 3) ने फिंच, ग्लेन मैक्सवेल (6) और स्टीवन स्मिथ (3) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया था। मार्श और एस्टन एगर (नाबाद 16) ने 46 रनों की भागीदारी करके ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इंग्लैंड को मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की कमी खली। ऑस्ट्रेलिया भी तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना उतरा था। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।


8. भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय सहयोग पर आयोजित की गई वार्ता

पहली भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय वार्ता को आज आयोजित किया गया। तीनों पक्षों ने COVID-19 महामारी के संदर्भ में भारत-प्रशांत में आर्थिक और भूस्थैतिक चुनौतियों और सहयोग पर चर्चा की। मरीन ग्लोबल कॉमन्स पर सहयोग और त्रिपक्षीय और क्षेत्रीय स्तर पर व्यावहारिक सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई, जिसमें आसियान, आइओआरए (IORA) और हिंद महासागर आयोग जैसे क्षेत्रीय संगठनों के माध्यम से शामिल हैं।

13 views0 comments

Comments


bottom of page