top of page
Search

9th November | Current Affairs | MB Books


  • किस लोकसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने घर पर किसी सदस्य को कोविड -19 वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है - गौतम गंभीर

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 5 नवंबर, 2020 को यह घोषणा की है कि, सार्वजनिक निवेश कोष (PIF) रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) में कितनी राशि का निवेश करेगा - 9,555 करोड़ रुपये

  • बांग्लादेश ने 3 करोड़ COVID 19 वैक्सीन खुराक के लिए किस भारतीय संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)

  • कौन से टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुँच गयी है? - दिल्ली कैपिटल्स

  • किस राज्य का आज 21वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है? - उत्तराखंड

  • किन्हें वर्ष 2020-2023 के लिए IPU - इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया है - पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको

  • किस भारतीय क्रिकेटर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं - गौतम गंभीर

  • फेसबुक ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मंच से किस फेडरेशन का आधिकारिक पेज डिलीट कर दिया है - इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF)

  • अर्थ ऑब्जरवेशन सॅटॅलाइट EOS-01 मिशन की शुरूआत के लिए उलटी गिनती 06 नवंबर, 2020 को भारत के किस स्पेस सेंटर से शुरू हुई - श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर

  • केंद्र सरकार ने जहाजरानी मंत्रालय का दायरा बढ़ाते हुए नाम बदलकर क्या कर दिया है? - बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डीआरडीओ मुख्यालय में किस मिसाइल के मॉडल का उद्घाटन करेंगे? - एंटी सैटेलाइट मिसाइल

  • EOS-01 उपग्रह को किस तारीख़ को नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ लॉन्च वाहन PSLV-C49 में लॉन्च किया गया - 7 नवंबर 2020

  • अभी हाल ही में जो पहली महिला, अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई महिला उम्मीदवार हैं - कमला हैरिस

  • भारत के कॉमिक्स हीरो चाचा चौधरी को किस परियोजना का ब्रांड एम्बेस्डर चुना गया है? - नमामि गंगे

  • कौन मिस ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्स 2020 का ख़िताब जीतने में कामयाब रहीं हैं? - मारिया थाटिया

  • अभी हाल ही में केरल के बाद किस भारतीय राज्य ने CBI को राज्य सरकारों द्वारा दी गई सामान्य सहमति वापस ली है - झारखंड

15 views0 comments

Comments


bottom of page