top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

9th March | Current Affairs | MB Books


  • जेईई मेन परीक्षा में देश के कितने छात्रों ने 100% अंक हासिल किये हैं? - छह छात्र (रनजिम प्रबल दास, अंनत कृष्णा किडंबी, सिद्धांत मुखर्जी, गुरमित सिंह, प्रवर कटारिया, साकेत झा)

  • पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में ________पदक हासिल किया है - रजत पदक

  • किस भारतीय पहलवान ने माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीत लिया है एवं अपने भर वर्ग में वे विश्व के नम्बर 1 रैंकिंग पहलवान बन गए हैं? - बजरंग पुनिया

  • महिला उद्यमियों को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किस बैंक ने 'स्मार्टअप-उन्नति' नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है - एचडीएफसी बैंक

  • ग्रामीण भारत की 1 मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने किस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है? - वीमेन विल वेब

  • देश के किस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है? - उत्तराखंड

  • ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने किस देश के साथ अपने रक्षा सहयोग को निलंबित कर दिया है - म्यांमार

  • किस साउथ सुपरस्टार ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मेडल जीत लिए हैं? - अजीत कुमार

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात के कच्छ में कितने मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है - 100 मेगावाट

  • प्रसिद्ध कन्नड़ कवि का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - एनएस लक्ष्मीनारायण भट्ट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और किस देश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन कर दिया है - बांग्लादेश

  • दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में कौन से महिला खिलाड़ी 100 मैच खेलने वाली पांचवी भारतीय क्रिकेटर बन गयीं हैं? - हरमनप्रीत कौर

  • रैपिड प्रारूप में गत विश्व शतरंज चैंपियन कोनारू हंपी को महज 15 साल की उम्र में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - वर्ष की श्रेष्ठ बीसीसी भारतीय महिला खिलाड़ी

  • राजस्थान और किस राज्य के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का निधन हो गया - गुजरात


17 views0 comments

Comments


bottom of page