top of page
Search

9th June | Current Affairs | MB Books


  • भारतीय रिजर्व बैंक ने विश्ववीर आहूजा को किस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दी है - RBL बैंक

  • विश्व कीट दिवस (World Pest Day) किस दिन मनाया जाता है - 6 जून

  • किस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर (करीब 1,950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है - फ्रांस

  • ________ देश ओपन स्काइज हथियार नियंत्रण समझौते से बाहर हो गया है - रूस

  • किस राज्य की वाटर ब्यूरियल (Water Burial) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है - अरुणाचल प्रदेश

  • नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में किस अभियान की शुरुआत कि - सुरक्षित हम सुरक्षित तुम

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया और किस बैंक पर मानदंडों के उल्लंघन के लिए कुल मिलाकर छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है - पंजाब नेशनल बैंक

  • केंद्रीय पर्वावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक 2021 जागरूकता अभियान की शुरुआत की - विश्व समुद्र दिवस


36 views0 comments
bottom of page