ब्रिटेन ने दुनिया का पहला सर्टिफाइड कोरोना टीका 90 साल की मार्गेट कीनन को दिया, ब्रिटेन ने इस दिन को क्या नाम दिया है? - वैक्सीन डे (V-Day)
किस तमिल अभिनेत्री का 28 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - वीजे चित्रा
किस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - राजकमल झा
वह देश जिसने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा – अर्जेंटीना
फोर्ब्स की ओर से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में किस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? - जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल
चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर कितनी हो गयी है? - 8848. 86 मीटर
हाल ही में किस देश ने पहली बार अपने "कृत्रिम सूर्य" परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया - चीन
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में में किस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है? - ब्रेकडांस
सेना प्रमुख जनरल एम नरवाने किन देशों के छह दिवसीय यात्रा पर गए हैं? - संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब
भारत और किस देश ने एक विशेष कार्य-बल गठित करने का निर्णय लिया है जो कतर निवेश प्राधिकरण को भारत में निवेश के लिए और सुविधा प्रदान करेगा - कतर
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र में स्थित किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? - द कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार कितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा? - 5 किलोग्राम
भारत और किस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई -इज़राइल
फोर्ब्स 2020 की सर्वाधिक शक्तिशाली 100 महिलाओं की सूची में किन भारतीय महिलाओं को जगह प्राप्त हुई है? - निर्मला सीतारमण (41), नडार मल्होत्रा (55) एवं मजूमदार शॉ (68)
top of page
Search
Recent Posts
See Allbottom of page
Comments