top of page
Search
Writer's pictureMB Books

9 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया गया है ? - 08 सितंबर


2. ‘विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस’ कब मनाया गया है ? - 08 सितंबर


3. किस ई कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर लांच किया है ? - अमेजन


4. किस राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है ?

उत्तराखंड ( C.M. - पुष्कर सिंह धामी )


5. किस राज्य ने वतन प्रेम योजना शुरू की है ? – गुजरात ( C.M. - विजय रूपाणी , Governor - आचार्य देव व्रत)


6. टेस्ट में सबसे तेज ( 24 मैचों में ) 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं ? - जसप्रीत

बुमराह ( कपिल देव का रिकॉर्ड तोडकर जो कि 25 मैचों मेंं था )


7. किस कंपनी ने डंपरों में डीजल को LNG से बदलने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है ? - कोल

इंडिया ( Headquarter - Kolkata )


8. किस देश की सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिये एक नए मंत्रालय

का गठन किया है ?- ग्रीस ( P.M. - क्यारीकोस मित्सोताकिसो , President - कतेरीना सकेलारोपोलू)


9. तालिबान ने अफगानिस्तान में किसे अपना नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ? - मुल्ला हसन अखुंद


10. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में शहरी गरीबों के लिए एक वहनीय आवासीय परियोजना

के लिये 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,095 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है ?- तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन, Governor - बनवारी लाल पुरोहित )


11. सदानंद सिंह जी का निधन हुआ है , वे कौन थे ? – नेता ( बिहार विधानसभा के पूर्व

अध्यक्ष एवं 9 बार विधायक रहे , कांग्रेस नेता )


12. किस राज्य ने पेरियार की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ? -

तमिलनाडु


13. केशव देसिराजू जी का निधन हुआ ( 66 साल की उम्र में ) है, वे किस मंत्रालय के पूर्व सचिव थे ? -

स्वास्थ्य मंत्रालय ( अभी के प्रमुख - मनसुख एल. मंडाविया )


14. किस देश के राष्ट्रपति ने बढ़ती खाद्य कीमतों, मुद्रा मूल्यह्रास और तेज़ी से घटते विदेशी मुद्रा भंडार को

रोकने हेतु आर्थिक आपातकाल की घोषणा की है- श्रीलंका ( P.M. - महिंदा राजपक्षे, President -

गोटबाया राजपक्षे )


15. 21 देशों के साथ ब्राइट स्टार संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां होगा ? - मिश्र ( P.M. - एम के मदबौली,

President - अब्दुल फतह सईद )


16. 02 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनियां का पहला देश कौन बना है ? – क्‍योबा (

P.M. - एम.एम. क्रूज़ , President - मिगुएल डी. कैनेलो )


17. कछुआ संरक्षण ( Turtle Conservation ) में किस भारतीय जीवविज्ञानी ( Indian biologist ) ने

Global Awards जीता है ? - शैलेन्द्र सिंह


18. सतीश पारेख को किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? - इंटरनेशनल रोड फेडरेशन इंडिया

( International Road Federation India )


19. Haryana Environment and Pollution Code नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - धीरा खंडेलवाल

{ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुस्तक का विमोचन ( release ) किया }



767 views0 comments

Comments


bottom of page