1. ‘विश्व कपास दिवस’ ( World Cotton Day ) कब मनाया गया है ? - 07 अक्टूबर ( “Cotton for
Good” )
2. भारतीय वायुसेना दिवस ( Indian Air Force Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 8 अक्टूबर
3. यूरो 2024 चैम्पियनशिप लोगो का अनावरण किसने किया है ? - जर्मनी
4. किस राज्य सरकार ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के संयुक्त
क्षेत्र को टाइगर रिजर्व घोषित किया है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M. - भूपेश बघेल , Governor - अनुसुइया उइके )
5. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में ( भारत 90वें स्थान पर , पीछली बार 84वां स्थान पर था ) कौन शीर्ष पर रहा
है ? – जापान ( P.M - फुमियो किशिदा )
6. सी. जे. येसुदासन जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – कार्टूनिस्ट
7. 2023 में पहली बार अफ्रीका पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा ? – घाना ( President - नाना अक्फो-अदो )
8. बथुकम्मा उत्सव किस राज्य में मनाया गया है ? - तेलंगाना ( C.M. - के.चंद्रशेखर राव , Governor -
तमिलिसाई सौंदराराजन )
9. किस राज्य सरकार ने ‘मिशन कवच कुंडल’ लांच किया है ? - महाराष्ट्र ( C.M. - उद्धव ठाकरे ,
Governor – भगत सिंह कोश्यारी )
10. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया गया है ? - अब्दुलरजक गुरनाह ( तंजानियाई
लेखक )
11. भारत ने किस देश को कोशी कॉरिडोर विद्युत पारेषण लाइन सौपीं है ? – नेपाल ( P.M. - शेर बहादुर
देउब , President - बिद्या देवी भंडारी )
12. किस राज्य ने भारत का पहला स्मार्टफोन आधारित ई वोटिंग समाधान विकसित किया है ? - तेलंगाना ( C.M. - एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )
13. ‘फिच रेटिंग्स’ ने भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 8.7%
14. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया है ? - P. L. हरानाध
15. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन बन गयीं हैं ? -
अंशु मलिक
댓글