1. World Urbanism Day ( विश्व शहरीकरण दिवस ) किस दिन मनाया जाता है ? 08 नवंबर (
Theme - Adapting Cities for Climate Resilience )
2. Goa Maritime Conclave ( गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव ) का तीसरा संस्करण कब से कब तक
आयोजित किया जाएगा ? - 07 नवंबर से 09 नवंबर तक
3. International Day of Radiography ( विश्व रेडियोग्राफी दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 8 नवंबर (
Theme - Interventional Radiology – Active care for the patient' )
4. National Cancer Awareness Day ( राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस ) कब मनाया गया है ? - 07
नवंबर (यह दिवस सबसे पहले 2014 में मनाया गया था )
5. सी वी रमन की 133वीं जयंती कब मनाई गयी ? - 07 नवंबर 2021
6. किस देश ने रोगसूचक COVID-19 के मामलों के इलाज के लिए दुनिया की पहली गोली को मंजूरी दे
दी है ? – ब्रिटेन ( P.M. - बोरिस जॉनसन )
7. UK ने हरित परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए विश्व बैंक को क्या प्रदान करने जा रहा है ? - इंडिया
ग्रीन गारंटी
8. इंग्लैंड की किस खिलाड़ी ने पुरुषों की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम की पहली महिला कोच के रूप में कार्य
संभाला है ? - सारा टेलर
9. ‘ चंबा चप्पल ’ को GI टैग मिला है, यह किस राज्य से संबंधित है ? - हिमाचल प्रदेश ( C.M -
जयराम ठाकुर , Governor - राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर )
10. ओडिशा ( C.M - नवीन पटनायक , Governor - गणेशी लाल ) के हाईकोर्ट के नये न्यायधीश के रूप में
किसने शपथ ली है ? - जस्टिस आदित्य कुमार महापात्र
11. SBI ने पेंशन भोगियों के लिए कौन सी सुविधा शुरू की है ? - विडियो लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा
12. पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ? - वाईस
एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन
13. नोवाक जोकोविच ने अपना 37वां मास्टर्स खिताब कहां जीता है ? – फ्रांस ( P.M. - जीन कास्टेक्स ,
President - इमैनुएल मैक्रों )
14. सेनेगल ( President – मैकी सैल्ल ) ने किस देश के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता
किया है ? – भारत
15. ISSF ( International shooting sports Federation President’s cup) प्रेसिडेंट्स कप में सौरभ चौधरी
ने कौनसा पदक जीता है ? - रजत
16. नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार के लिए प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किसे
सम्मानित किया गया है ? - आदित्य नारायण
17. फ़ोन पे ( CEO- समीर निगम , Headquarter – बैंगलुरू ) ने अपना कौनसा टोकन समाधान लांच
किया है ? - सेफकार्ड
18. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ( मंत्री - अनुराग सिंह ठाकुर ) ने रेल मंत्रालय ( मंत्री - अश्विनी वैष्णव ) ने
साथ मिलकर क्या बनाया है ? - सिंगल विंडो फिल्मिंग मैकेनिज्म ( single window filming mechanism )
19. देश का पहला बांस से बना क्रिकेट बैट और स्टंप विकसित करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?
– त्रिपुरा ( C.M - विप्लव कुमार देव , Governor - सत्यदेव नारायण आर्य )
20. चीन ( Premier of the State Council of the People's Republic of China – ली केकियांग ,
President - झी जिनपिंग ) की किस महिला यात्री ने सबसे पहले स्पेस वॉक किया है ? - वांग यापिंग
21. The Cinema of Satyajit Ray: Between Tradition and Modernity ( द सिनेमा ऑफ़ सत्यजीत रे )
नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ? - भास्कर चट्टोपाध्याय
22. केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में किस हवाई अड्डे को ‘ प्रमुख हवाई अड्डा ’ घोषित किया है ? - श्रीनगर
इंटरनेशनल हवाई अड्डा
23. संकल्प गुप्ता हमारे भारत देश के कौनसे वें ग्रैंडमास्टर बन गये हैं ? - 71वें
24. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म - द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार दुनिया के विभिन्न नेताओं में किस
नेता को सर्व प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ? – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
25. मैक्सिको सिटी ग्रांड प्रिक्स का विजेता कौन बना है ? - मैक्स वर्स्टप्पन
26. The Sage with Two Horns: Unusual Tales from Mythology ( द सेज विद टू हॉर्न्स: अनयूजुअल
टेल्स फ्रॉम माइथोलॉजी ) नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - सुधा मूर्ति
27. टी20 मे 400 विकेट लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज कौन बन गया है ? - राशिद खान (अफगानिस्तान)
28. बार्कलेज बैंक ( Headquarter - United Kingdom ) ने किसे अपना CEO नियुक्त किया है ? - सीएस
वेंकटकृष्णन
29. बंधन बैंक ने असम के लिए किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नामित किया है ? - जुबीन गर्ग ( भारतीय
गायक )
30. QS Asia Universities Rankings of 2022 ( QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 ) में कौन शीर्ष पर
रहा है ? - सिंगापुर यूनिवर्सिटी ( भारत की चंडीगढ युनिवर्सिटी 35 th स्थान पर रही )
31. EPI Index 2020 - 12th biennial Environment Performance Index ( 12वें द्विवार्षिक पर्यावरण
प्रदर्शन सूचकांक ) में वायु प्रदूषण के मामले में विश्व में भारत का क्या स्थान है ? - 168
Comentarios