top of page
Search
Writer's pictureMB Books

9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 & 18 May 2022 Top ONE LINERS Current Affairs MB BOOKS In Hindi


1. मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के अनुसार हमारे देश का पहला राज्य कौन बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है ? – राजस्थान ( C.M – अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )


2. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021 में किस देश ने दुनियां में सबसे अधिक रियल टाइम लेनदेन किया है ? - भारत


3. किस राज्य के विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना की शूरूआत की गई है ? – महाराष्ट्र ( C.M – उद्धव ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )


4. किस राज्य सरकार ने नेथन्ना बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज को बढ़ाया है ? – तेलंगाना ( C.M – के.चंद्रशेखर राव , Governor – तमिलिसाई सौंदराराजन )


5. किस राज्‍य में भारत के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन (अनाज) आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया ? – बिहार ( C.M – नीतीश कुमार , Governor – फागू चौहान )


6. ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स ( Global Crypto Adoption Index ) में कौन शीर्ष पर रहा है ? - USA


7. पंजाब सरकार ( C.M – भगवंत सिंह मान , Governor – बनवारी लाल पुरोहित ) ने चावल के प्रत्यक्ष बीजारोपण (DSR) का विकल्प चुनने वाले किसानों के लिये प्रति एकड़ कितने रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है ? - 1,500 रुपए


8. मोहन जुनेजा का 54 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - अभिनेता


9. विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) कब मनाया जाता है ? - 8 मई ( विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस 8 मई को रेड क्रॉस के संस्थापक और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) हेनरी डुनेंट की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। )


10. BCCI ने किस पत्रकार पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है ? - बोरिया मजूमदार


11. किस देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है ? – ब्रिटेन ( P.M. – बोरिस जॉनसन )


12. हाइड्रोजन टास्क फ़ोर्स पर भारत और किस देश के मध्य आशय की संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर हुए हैं ? – जर्मनी ( President - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर )


13. गृह मंत्रालय ने आने वाले महीनों में देश में अपनी वाणिज्यिक सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए किस एयरलाइन को सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) दे दी है ? - जेट एयरवेज


14. किसने NSDL के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है ? - निर्मला सीतारमण


15. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) कब मनाया जाता है ? - मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार


16. मंदी के कारण किस देश में आपातकाल की घोषणा की गयी है ? - श्री लंका


17. सरकार वर्ष 2024-2025 तक कितने नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएंगे ? – 33


18. किस प्रदेश ने 2030 तक 15000 स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए स्टार्टअप नीति पारित की है ? - दिल्ली


19. केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्यार में कितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है ? – 50 प्रतिशत


20. किसने ‘कनर्जी टेक्नोलॉजीज’ में 07% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है ? - एयरटेल


21. 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व दर्ज़ करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई है ? - रिलायंस इंडस्ट्रीज ( CEO: Mukesh Ambani, Founder: Dhirubhai Ambani, Founded: 8 May 1973, Maharashtra )


22. जम्मू कश्मीर के चुनावी नक़्शे को फिर से तैयार करने वाले परिसीमन आयोग के प्रमुख कौन हैं ? - जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई


23. दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली ? - यून सुक येओल


24. किस राज्य ने धान की सीधी बुवाई का विकल्प चुनने वाले किसानों के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की है ? – पंजाब ( C.M – भगवंत सिंह मान , Governor – बनवारी लाल पुरोहित )


25. पंडित शिव कुमार शर्मा जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वे कौन थे ? - संतूर वादक


26. स्किल लोन लांच करने के लिए किस बैंक ने ASAP के साथ समझौता किया है ? - केनरा बैंक


27. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 08 मई, 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया ? - मध्य प्रदेश ( C.M – शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगूभाई छगनभाई पटेल )


28. टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं ? - डेविड वार्नर


29. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) भारत में हर साल कब मनाया जाता है ? - 11 मई ( मई 1998 में पोखरण में किए गए सफल परमाणु परीक्षणों को चिह्नित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है )


30. गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती कब मनाई गयी है ? - 09 मई ( गोपालकृष्ण गोखले का जन्म रत्‍‌नागिरी कोटलुक ग्राम में एक सामान्य परिवार में कृष्णराव के घर 9 मई 1866 को हुआ। )


31. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किस देश के राष्ट्रपति 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित हैं ? – चीन ( President – झी जींगपिंग )


32. किस देश ने दुनियां की सबसे बड़ी फिल्म पुनरोद्धार परियोजना शुरू की है ? - भारत


33. न्यूजीलैंड ने कब से आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है ? - 31 जुलाई


34. पुरुष सिंगल्स मैड्रिड ओपन खिताब किसने जीता है ? - कार्लोस अल्कराज


35. राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के कितने जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया ? – 13


36. रजत कुमार कर जी का 87 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - साहित्यकार


37. भारत के किस राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए है ? – केरल ( C.M – पिनरई विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )


38. किस देश में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि हुयी है ? - ब्रिटेन


39. किस देश में कोलाइडर डिटेक्टर एट फर्मिलैब (CDF) सहयोग के शोधकर्त्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने डब्ल्यू बोसॉन के द्रव्यमान का सटीक मापन किया है ? – अमेरिका ( President – जो बाईडेन )


40. किसने HPCL के CMD के रूप में पदभार संभाला है ? - पुष्प कुमार जोशी


41. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 12 मई ( Theme - Nurses: A Voice to Lead – Invest in nursing and respect rights to secure global health )


42. अंतर्राष्ट्रीय निशाने बाजी खेल महासंघ जूनियर विश्वकप की शुरुआत कहाँ हुयी है ? - जर्मनी


43. किस देश ने कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है ? - उत्तर कोरिया ( President - किम जॉन्ग उन )


44. IIM नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन किसने किया है ? - रामनाथ कोबिंद


45. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है ? - राजीव कुमार


46. किसने 26वीं बार एवरेस्ट फतह कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है ? - कामी शेरपा


47. किस महासागर के तल पर एक अन्वेषण दल द्वारा पीली सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है ? - प्रशांत महासागर


48. किस राज्य सरकार ने बीमारी को रोकने के लिए शाइली एप लांच की है ? - केरल


49. किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त नाश्ता योजना की घोषणा की ? – तमिलनाडु ( C.M – एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


50. चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2022 को कब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ? - 2023


51. कैटलिन नोवाक किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं ? – हंगरी


52. TVS मोटर कंपनी ने किसे अपना प्रबंध निदेशक बनाया है ? - सुदर्शन वेणु


53. सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों में कितने नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिशें की है ? – 5


54. किस राज्य सरकार ने सभी गाँव को मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की घोषणा की है ? - उत्तर प्रदेश


55. इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - ब्रेंडन मैक्कुलम


56. BRO ने कब अपना 62वां स्थापना दिवस मनाया है ? - 07 मई


57. श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - रानिल विक्रमसिंघे


58. किसने UAE T20 लीग की फ्रैंचाइजी हांसिल की है ? - अडानी ग्रुप


59. चुनाव आयोग के अनुसार 15 राज्यों की कुल कितने राज्यसभा सीटों पर 10 जून 2022 को चुनाव होंगे ? – 57


60. हसन शेख मोहम्मद किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं ? - सोमालिया


61. किस केंद्रीय मंत्री ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया ? - अब्बास नकवी ( मुख्तार अब्बास नकवी एक भारतीय राजनेता और राज्यसभा में सदन के उप नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं। )


62. किसने रेस्तरां रिजर्वेशन प्लेटफ़ॉर्म डाइनआउट का अधिग्रहण किया है ? - Swiggy


63. किसने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए संशोधित आवास मानक को मंजूरी दे दी है ? - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


64. ‘सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड’ के नए निदेशक कौन बने हैं ? - रामबाबू प्रसाद


65. किस देश के पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है ? – भारत


66. RBI ने सीतीकांठा पटनायक और किसे कार्यकारी निदेशक बनाया है ? - राजीव रंजन


67. ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व क्रिकेटर का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है ? - एंड्रयू साइमंड्स


68. BWF उबेर कप का खिताब किसने जीता है ? - दक्षिण कोरिया


69. किस देश को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ? – भारत


70. किसने कोरियन बैंक ‘केईबी हाना बैंक’ पर 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ? - भारतीय रिजर्ब बैंक


71. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) किस दिन मनाया जाता है ? - 15 मई ( Theme - “Families and Urbanization” )


72. टेनिस टूर्नामेंट ‘इटालियन ओपन 2022’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ? - इगा स्विटेक


73. रानिल विक्रमसिंघे ने किस देश के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली ? – श्रीलंका


74. एलिजाबेथ बोर्न किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं ? - फ्रांस


75. त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली ? - माणिक साहा


76. किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार चाँद की मिट्टी में पौधों को सफलतापूर्वक उगाया है ? - अमेरिका


77. रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन ) की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी आरएओ नॉर्डिक ने किस देश को आयात की जाने वाली विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है ? – फिनलैंड ( P.M. - सना मारिन , President - सौली निनिस्टो )


78. किसने दो स्वदेश निर्मित युद्धपोतों को भारतीय सेना में शामिल किया है ? - राजनाथ सिंह


79. राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (25वें सीईसी) के रूप में किसके स्‍थान पर नियुक्‍त किया है ? - सुशील चंद्रा


80. ख़बरों में रहा चटगाँव बंदरगाह किस देश में स्थित है ? - बांग्लादेश


81. फिनलैंड ( P.M. - सना मारिन , President - सौली निनिस्टो ) और किस देश ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिये रुचि दिखाई है ? – स्वीडन ( P.M. - मैग्डेलेना एंडरसन )


82. सिफ्ट कौर सामरा ने जर्मनी में ISSF जूनियर विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ? - स्वर्ण


83. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) किस दिन मनाया जाता है ? - 16 मई ( हर साल 16 मई को, अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस 1960 में वैज्ञानिक और इंजीनियर थियोडोर मैमन द्वारा लेजर के पहले सफल ऑपरेशन की याद में मनाया जाता है। )


84. किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने नैनोबोट्स बनाया है ? - IISc बेंगलुरु


85. भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (IHCI) नामक परियोजना के अनुसार, 2.1 मिलियन भारतीयों में से कितने प्रतिशत का रक्तचाप अनियंत्रित (Uncontrolled Blood Pressure) है ? - लगभग 23 प्रतिशत


86. फ़िनलैंड और किस देश ने NATO में शामिल होने की सहमति व्यक्त की है ? - स्वीडन


87. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 17 मई ( Theme - Digital Technologies For Older Persons And Healthy Ageing )


88. किस देश के अन्ना कबाले दुबा को दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ? – केन्या ( President - उहुरू केन्याटा )


89. वह देश किसके राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिज़ाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ? – फ्रांस


90. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने किस राज्य के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया है ? – राजस्थान


91. किस देश ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है ? - भारत


92. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने एक गुप्त मतदान में चेक गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में किस देश को रीप्लेस करने के लिए चुना है ? - रूस


93. ब्राज़ील में समाप्त हुए डेफलिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल कितने पदक अपने नाम किये ? - 17


94. मुंबई इंडियंस के किस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं ? - जसप्रीत बुमराह


95. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 (International Museum Day 2022) किस दिन मनाया जाता है ? – 18 मई ( Theme - The Power of Museums )


96. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 17 मई


97. भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को किस पोर्टल को लॉन्च किया है ? - गतिशक्ति संचार


98. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 18 मई


765 views0 comments

Comments


bottom of page