आज वायुसेना का कौन सा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है? - 88वां
देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण के लिए किन दो कंपनियों के बीच करार हुआ है? - नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) एवं स्विस कम्पनी
केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है - शशांक भिडे
केंद्र सरकार ने जे. वेंकटरमू को कितने साल के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया है - तीन साल
केंद्र सरकार ने 50 फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर कब से खोलने की इजाजत दे दी है? - 15 अक्टूबर से
यूजीसी ने देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है? - 24 विश्वविद्यालय
केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है - एम. राजेश्वर राव
हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है - रूस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते (एमओसी) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है – जापान
भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है? - 68,35,656 (105,526 मौतें)
भारतीय वायु सेना दिवस किस दिन मनाया जाता है - 08 अक्टूबर
पहलवान बबिता फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग में अपने किस पद से इस्तीफा दे दिया है? - डिप्टी डायरेक्टर
केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कितने फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है - 50 फीसदी
हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - जॉनी नैश
सीबीआई के किस पूर्व चीफ ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया, उनका नाम क्या है? - अश्विनी कुमार
किन दो महिला वैज्ञानिकों को जीनोम एडिटिंग के लिए रसायन का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है? - प्रोफ़ेसर इमैनुएल शारपेंटियर (फ्रांस), जेनिफर डॉडना (अमेरिका)
Комментарии