top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

8th June | Current Affairs | MB Books


  • विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) किस दिन मनाया जाता है - 8 जून

  • भारत को यूएन की किस कॉउंसिल का सदस्य चुना गया है जिसका कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा? - यूएन इकोनॉमिक एन्ड सोशल कॉउंसिल

  • अमेज़न के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस जुलाई में ब्लू ओरिजिन के पहले मानव अंतरिक्ष यान में उड़ान भरेंगे उस यान का नाम क्या था? - न्यू शेफर्ड

  • विश्व बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु कितने करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है - 50 करोड डॉलर

  • किस कास्टिंग डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है? - सेहर लतीफ

  • जर्मनी के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है? - सामी खैदरा

  • वह राज्य सरकार जिसने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की - दिल्ली

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से किन दो योजनाओं को लागू करने की घोषणा की है? - देश के सभी राज्यों में 18 पार युवाओं को मुफ्त कोविड टीका एवं दीवाली तक निशुल्क अनाज

  • विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) किस दिन मनाया जाता है - 8 जून

  • विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - रंजीत सिंह दिसाले

  • कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कौन सा देश 13 जून को जनमत संग्रह कराने जा रहा है, इससे पहले भूटान कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगा चुका है? – स्विट्जरलैंड

  • वह देश जिसके विदेश मंत्री शाहिब अब्दुल्ला संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है - मालदीव

  • भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है? - इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज



44 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page