top of page
Search
Writer's pictureMB Books

8 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. 07 सितंबर को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है ? – ब्राजील ( President - जायर बोल्सोनारो )


2. 07 सितंबर को क्‍या मनाया गया है ? - International day of clean air for blue skies


3. US based global leader की रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 13 विश्व नेताओं में किसकी

अनुमोदन रेटिंग ( Approval Rating ) सबसे अधिक है ? - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( India )


4. 24 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बॉलर कौन बन गए हैं ? - जसप्रीत बुमराह ( कपिल देव के 25 मैचों में 100 विकेट का रिकॉर्ड तोड़कर )


5. Amazon ने निर्यात ( export ) को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ? – गुजरात ( C.M. - विजय रूपाणी , Governor - आचार्य देव व्रत )


6. भारत का पहला डुगोंग संरक्षण ( Conservation Reserve For Dugongs Or Sea Cow ) रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया है ? - तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन , Governor - बनवारी लाल पुरोहित )


7. किस देश ने फूलों की खशबू वाला डामर ( Used in Road Construction ) बनाया है ? - पोलैंड ( P.M. - माटुस्ज़ मोराविएकि , President - आंद्रेजेज दुदा )


8. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) ने चंद्रमा की कक्षा में चंद्रयान-2 के कितने वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में चंद्र विज्ञान कार्यशाला 2021 का उद्घाटन किया ? - दो वर्ष ( इसरो के अध्यक्ष के. सिवन )


9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गो टू हिल्स 2.0 ( Go To Hills 2.0 ) अभियान शुरू किया है ? – मणिपुर ( C.M. - एन बीरेन सिंह , Governor - एल.ए. गणेशन )


10. 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है ? – क्यूबा ( P.M. - एम.एम. क्रूज़ , President - मिगुएल डी. कैनेलो )


11. जीन पियरे एडम्स जी ( Jean-Pierre Adams 39 साल से कौमा मे थे ) का निधन हुआ है , वो कौन थे ? – फुटबॉलर ( फ्रांस ) ( President - इमैनुएल मैक्रों )


12. प्लास्टिक समझौता (Plastics Pact) लांच करने वाला पहला एशियाई देश कौन बना है ? - भारत


13. किस देश के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ? – जापान


14. किस राज्य सरकार ने बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम शुरू किया है ? - दिल्ली


15. किसे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का CMD नियुक्त किया गया है ? - एस एल त्रिपाठी


16. भारत का पहला जैव ईंट ( bio-bricks ) आधारित भवन कहाँ शुरू हुआ है ? - IIT हैदराबाद


17. भारतीय रेलवे के किस स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिये 5-स्टार ' EAT RIGHT STATION ' प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है ?- चंडीगढ़ स्टेशन


18. बिटकॉइन को राष्ट्रीय मुद्रा बनाने वाला पहला देश कौन बना है ? – एल सल्वाडोर ( President -

नायब बुकेले )


19. किस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पुडुचेरी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया हैं ? - शॉन टैट


20. जनरल वांग हैजियांग को किस देश का नया सेना कमांडर नियुक्त किया गया है ? - चीन ( Premier of the People's Republic of China- Li Keqiang , President - Xi Jinping )


21. सरकार के डिजिटल स्कोर कार्ड ( Digital Score Card ) में कौनसा बैंक सबसे ऊपर रहा है ? - Bank of Baroda ( Headquarters Vadodara , Gujrat )




763 views0 comments

Comments


bottom of page