1. गंगा नदी डॉल्फिन दिवस ( Ganga River Dolphin Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 5 अक्टूबर
2. विश्व कपास दिवस ( World Cotton Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 7 अक्टूबर
3. रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले किस कलाकार का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ? -
अरविंद त्रिवेदी
4. भारत का पहला ई फिश मार्केट एप ‘फिशवाले’ कहाँ लांच किया गया है ? – असम ( C.M. - हिमंत
बिस्वा सरमा, Governor – जगदीश मुखी )
5. टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज कौन
बन गए हैं ? - रोहित शर्मा
6. किस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ ( i
- Drone ) नाम से लॉन्च किया है ? - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
7. मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर खिताब किसने जीता है ? - मैग्नस कार्लसन
8. भारतीय नौसेना के सहयोग से NAV-ECash कार्ड को किस बैंक ने लांच किया है ? – SBI (
Chairperson - दिनेश कुमार खरा , Headquarter – मुम्बई , Founded - 1 July 1955 )
9. ‘फायर बोल्ट’ का नया ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया है ? - विराट कोहली
10. रसायन विज्ञान में 2021 का नोबल पुरस्कार किसने जीता है ? - बेंजामिन लिस्ट ( जर्मनी ) & डेविड
मैकमिलन ( अमेरिका के) , ( asymmetric organocatalysis के लिए नोबेल पुरस्कार दिया
जाएगा )
11. किस राज्य सरकार ने सैनेटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए स्वेछा कार्यक्रम शुरू किया है ? - आंध्र
प्रदेश ( C.M. - जगन मोहन रेड्डी , Governor – बिस्वा भूषण हरिचंदन )
12. पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI ( Inter-Services Intelligence ) के प्रमुख कौन बने हैं ? - नदीम
अंजुम
13. आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं ? -
हर्षल पटेल ( रॉयल चैलैंजर बौंगलुरू ) , ( इसके पहले मुम्बई इंडियनस के जसप्रीत बुमराह 28
विकेट )
14. प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने किस राज्य में स्वामित्व ( SVAMITVA ) ( Survey of Villages
And Mapping With Improvised Technology In Village Areas ) योजना के तहत ई-संपत्ति कार्ड
वितरित किए ? - मध्य प्रदेश ( C.M. - शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगूभाई छगनभाई पटेल )
15. GNI विज्ञापन लैब शुरू करने की घोषणा किसने की है ? – गूगल ( CEO – सुन्दर पिचई ,
Headquarter - California, United States , Founders - लैरी पेज, सर्गेई ब्रिनो )
16. किसने महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया है ? - एम वेंकैया नायडू ( 13th and
current vice president of India )
17. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ( आईएफसी ) ( IFC – Headquarter - Washington, D.C., U.S. ) ने किसे
भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है ? - वेंडी वर्नर
18. भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) ( LIC – Chairperson - एम आर कुमार , Headquarter –
मुम्बई , Founded - 1 September 1956 ) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
- बीसी पटनायक
19. किस देश के TIWB ( Tax Inspectors Without Borders ) कार्यक्रम में अपना देश भारत शामिल हुआ
है ? - Seychelles ( सेशल्स ) ( President - वेवेल रामकलावन )
20. भारत और किस देश के बीच पांचवां द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास JIMEX-21 ( India-Japan Maritime
Bilateral Exercise ) शुरू हुआ है ? – जापान ( P.M - फुमियो किशिदा )
21. शक्ति सिन्हा जी का निधन हुआ है , वे कौन थे ? - दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे पूर्व नौकरशाह और शिक्षाविद शक्ति सिन्हा
22. दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ? - हिमाचल प्रदेश ( C.M. -
जयराम ठाकुर , Governor – राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर )
23. अंतरिक्ष में पहली फिल्म बनाने के लिए किस देश का फिल्म चालाक दल ऑर्बिट में पहुंचा है ? – रूस (
P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )
24. किसे CEAMA ( Consumer Electronics and Appliances Manufacturers Association ) का
अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? - एरिक ब्रेगेंजा
25. किस राज्य के सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक ( GI ) टैग मिल गया है ? – महाराष्ट्र ( C.M. - उद्धव ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )
26. जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ? - रामगंगा नेशनल पार्क
Comments