top of page
Search

7th October | Current Affairs | MB Books


  • अफगानिस्तान के किस क्रिकेट खिलाड़ी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है? - नजीब तरकाइ

  • 2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से किन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है? - रोजर पेनरोज (ब्रिटिश), रेनहार्ड गेंजल (जर्मनी), एंड्रिया गेज (अमेरिका)

  • रिलायंस रिटेल में अबुधाबी इन्वेस्टमेंट ने कितने करोड़ रूपए में 1.2% की हिस्सेदारी खरीदी है? - 5512 करोड़ रूपए

  • केंद्र सरकार ने किस चीज के निर्यात पर लगे प्रतिबन्ध का हटा दिया है? - एन-95 मास्क

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के लिए चुना है? - पृथ्वीराज यारा

  • भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एवं पी कश्यप ने किस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है? - डेनमार्क ओपन सुपर-750 टूर्नामेंट

  • हाल ही में जिस देश ने ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया - भारत

  • भारत वर्तमान में जिस देश के साथ हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता कर रहा है - रूस

  • एसबीआई बैंक के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - दिनेश कुमार खारा

  • विश्व कपास दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 7 अक्टूबर

  • जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की - गुजरात

  • भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से एक वर्ष में जितने बार फिटनेस टेस्ट- कराने को कहा है - दो बार

  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर देश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जितने दिन के अभियान का शुभारंभ किया है - 100 दिन

  • अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (अदिया), रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए जितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी - 5,512.50 करोड़ रुपये

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation cess) से प्राप्त जितने करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा - 20,000 करोड़ रुपये

  • किस फेमस गिटारिस्ट का 65 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है? - एडी वैन हेलेन

  • भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है? - 67,57,132 (104,555 मौतें)

  • केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत मोबाइल उत्पादन के 16 प्रस्तावों एवं 11 हजार करोड़ रूपए प्रोत्साहन के रूप में देने की मंजूरी दे दी है? - उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई)

12 views0 comments
bottom of page