top of page
Search

7th November | Current Affairs | MB Books


  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई है? - यशवर्धन कुमार सिन्हा

  • भारत की विदिशा मैत्रा को संयुक्त राष्ट्र में किसके लिए चुना गया है? - संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों (ACABQ) के लिए

  • केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने _________ के गुरुवायूर में "पर्यटक सुविधा केंद्र" सुविधा का वर्चुली उद्घाटन किया - केरल

  • अलसेन ओट्टारा को तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? - आइवरी कोस्ट

  • भारत ने हाल ही में किस रॉकेट के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया? - पिनाका

  • हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? - ज्ञानेंद्रो निंगोंबम

  • 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड कितने डॉलर पर पहुंच गया है? - 560 अरब डॉलर

  • किस वित्तीय संस्था ने मेघालय को बिजली वितरण नेटवर्क को बेहतर बनाने और उन्नत करने के लिए 132.8 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है? - ADB

  • हाल ही में मार्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। वह किस देश के लिए खेलते थे? - वेस्टइंडीज

  • मुंबई लिटफेस्ट 2020 का पोएट लॉरेट सम्मान किसे देने की घोषणा की गयी है? - जावेद अख्तर

  • नेशनल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने किसे भुगतान करने की मंजूरी प्रदान कर दी है? - व्हाट्सऐप

  • भारत और इटली के बीच आभासीय द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में दोनों देशों ने वर्ष 2020 से 2025 तक के एक्शन प्लान के लिए कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं? - 15 समझौते

  • बांग्लादेश और __________ नौसेनाओं के बीच समुद्री जागरूकता को व्यापक बनाने के लिए "कोऑपरेशन अफलोत रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (CARAT) बांग्लादेश 2020" शुरू किया है - अमेरिका

  • निम्नलिखित में से किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है? - एके गुप्ता

  • रमेश लक्ष्मीनारायण को किस बैंक का मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है? - एचडीएफसी बैंक

  • 7 नवंबर को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

  • एम्स के निदेशक __________ और दो अन्य डॉक्टरों द्वारा भारत में Covid-19 के खिलाफ लड़ाई और आने वाले दिनों में महामारी से निपटने के प्रयासों पर “Till We Win” नामक एक नई पुस्तक तैयार की गई है - रणदीप गुलेरिया

14 views0 comments
bottom of page