top of page
Search

6th & 7th June | Current Affairs | MB Books


  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) किस दिन मनाया जाता है - 7 जून

  • देश का पहला ई-व्हीकल ओनली एरिया किसे घोषित किया गया है? - केवडिया (गुजरात)

  • इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012-2014 तक लिंगभेद एवं नस्लवाद से जुड़े कई ट्वीट के चलते अपना टेस्ट डेब्यू (न्यूजीलैंड के खिलाफ) करने वाले किस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है? - ऑली रॉबिन्सन

  • किस राज्य सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने हेतु ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ लांच किया है - केरल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है? - ई -100 प्रोजेक्ट

  • विभिन्न हिंदी सीरियलों में अभिनय कर चुकी किस वरिष्ठ अभिनेत्री का निधन हो गया है? - तरला जोशी

  • नौसेना के हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण वाले किस जहाज को 40 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर कर दिया गया है - आईएनएस संध्याक

  • वित्त मंत्रालय की ओर से आज आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च हो रहा है वो क्या है? - http://www.incometax.gov.in

  • नीदरलैंड की किस 28 वर्षीय महिला धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29:06:82 में पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है? - सिफान हसन

  • वह देश जिसने हाल ही में भारतीय वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के आयात को मंज़ूरी दे दी है - ब्राज़ील

  • राजस्थान राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर, एससी, एसटी एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किस कोचिंग योजना का शुभारम्भ किया है? - मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

  • किस मशहूर कव्वाल का हृदयघात के कारण निधन हो गया है? - सईद साबरी




76 views0 comments
bottom of page