1. BCCI ( Board of Control for Cricket in India , Headquarter – मुम्बई , President – सौरव
गांगुली , Vice president - राजीव शुक्ला , Secretary – जय शाह , Women's coach – रमेश पवार
) ने किसे भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया है ? - राहुल द्रविड़
2. फेसबुक ( Founded - February 2004 , CEO - मार्क जुकरबर्ग , CFO ( Chief Financial Officer
of Facebook ) - डेविड वेहनेर ) ने किस सिस्टम को बंद करने का निर्णय लिया है ? - फेस रिकग्नेशन
सिस्टम
3. उत्तर प्रदेश ( C.M - आदित्य नाथ , Governor - आनंदीबेन पटेल ) के बाद किस राज्य सरकार ने
सांप्रदायिक दंगों, विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान होने
पर एक नये बिल की घोषणा की है ? - मध्य प्रदेश ( C.M - शिवराज सिंह चौहान , Governor -
मंगूभाई छगनभाई पटेल )
4. जनजातियों की संस्कृति की रक्षा के लिए ( To protect and preserve culture of ethnic tribes ) 29
संग्रहालयों ( museum ) का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है ? – मणिपुर ( C.M - एन बीरेन सिंह ,
Governor - एल.ए. गणेशन )
5. सौर ऊर्जा ग्रिड का अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क किन्होंने लांच किया है ? - भारत और UK ( P.M. - बोरिस
जॉनसन )
6. ‘ स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार ’ ( SAAW - smart anti-airfield weapon ) का सफलतापूर्वक
परीक्षण किया है ? - भारत
7. भारत के किस मिशन को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness Book of World Records ) में
शामिल किया गया है ? - राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
8. विदेशी मुद्राओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा किस देश ने की है ? – अफगानिस्तान ( P.M. – हसन
अखुंदी )
9. सिंधु नदी डॉल्फिन ( जीसे Platanista gangetica minor भी कहा जाता है ) की गणना शुरू करने की
घोषणा किस राज्य ने किया है ? – पंजाब ( C.M - चरणजीत सिंह चन्नी , Governor - बनवारी लाल
पुरोहित )
10. केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( CAPF - Central Armed Police Forces ) के कर्मियों के लिए आयुष्मान
CAPF हेल्थ कार्ड का लांच किसके द्वारा किया गया है ? – गृह मंत्री अमित शाह
11. ‘ डेमन गलगुट ’ ( Damon Galgut ) ने किस उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार जीता है और वे किस
देश के उपन्यासकार हैं ? - The Promise ( द प्रौमिस ) , दक्षिण अफरिका ( President - सिरिल
रामफोसा )
12. ICC T-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कौन सा बल्लेबाज रहा है ? – बाबर आजम ( पाकिस्तान )
13. किसे स्विट्ज़रलैंड में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ? - संजय भट्टाचार्य
Comments