1. नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day) कब मनाया जाता है ? - मार्च महीने के दूसरे बुधवार ( इस वर्ष यह 9 मार्च को मनाया गया )
2. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) कब मनाया जाता है ? - 8 मार्च ( Theme - Gender equality today for a sustainable tomorrow )
3. जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) कब मनाया जाता है ? - 7 मार्च
4. CISF Raising Day ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 10 मार्च
5. किस राज्य में भारत में शयन मुद्रा में भगवान बुद्ध की सबसे बड़ी मूर्ति बन रही है ? – बिहार
6. ऑस्ट्रेलिया के किस दिग्गज स्पिनर का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ? - शेन वार्न
7. जेट एयरवेज के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - संजीव कपूर
8. दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) का नया अध्यक्ष हाल ही में किन्हे नियुक्त किया गया है ? - न्यायमूर्ति डीएन पटेल
9. भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ? - विद्या बालन
10. किस खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं ? - आर अश्विन
11. किस राज्य सरकार ने प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स परियोजना के तहत खेल, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी की है ? - दिल्ली
12. फिलिस्तीन में भारत के किस राजदूत का निधन हो गया है ? - मुकुल आर्य
13. दलित बंधु योजना (Dalit Bandhu Scheme) जिस राज्य सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है ? – तेलंगाना ( C.M – के.चंद्रशेखर राव , Governor – तमिलिसाई सौंदराराजन )
14. केंद्र सरकार ने किस बोर्ड के सदस्यों के चयन हेतु एक नया मानदंड अपनाने का फैसला किया है ? - भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड
15. YouTube के बढ़ते क्रिएटर इकोसिस्टम ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कितने करोड़ रुपये का योगदान दिया है ? - 6,800 करोड़ रुपये
16. किस देश ने फेसबुक (Facebook) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए देश में फेसबुक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है ? - रूस
17. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन के लिए किस नामक यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है ? - UPI123Pay
18. पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है ? - रफीक तरार
19. किस राज्य सरकार ने पाल-दधवाव नरसंहार के 100 साल पूरे कर लिए हैं ? – गुजरात ( C.M – भूपेंद्र पटेल , Governor – आचार्य देव व्रत )
20. किस देश ने रूस से तेल, गैस और कोयले के आयात पर प्रतिबंध लगा दी है ? – अमेरिका (, President – जो बाईडेन )
21. केंद्र ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) को जारी रखने के लिए कितने करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है ? - 274.87 करोड़ रुपये
22. फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (Financial Action Task Force) ने इस बार भी किस देश को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है ? – पाकिस्तान ( P.M. – इमरान खान , President – आरिफ अल्वि )
23. किस राज्य में मानस नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में गैंडों और बाघों की आबादी में तेज वृद्धि देखी गई है ? – असम ( C.M – हिमंत बिस्वा सरमा , Governor – जगदीश मुखी )
24. हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कितने लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया ? - 1.77 लाख करोड़ रुपये
25. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कितनी महिलाओं को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया है ? - 29
26. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 33 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने की घोषणा की है ? – त्रिपुरा ( C.M – विप्लव कुमार देव , Governor – सत्यदेव नारायण आर्य )
27. किस देश ने पृथ्वी की निचली कक्षा में अपना दूसरा उपग्रह नूर-2 प्रक्षेपित किया है ? – ईरान ( President - इब्राहिम रायसी )
28. फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान के साथ कौन से नए देश को शामिल किया गया है ? – यूएई
29. किस राज्य ने मिशन इन्द्रधनुष (Mission Indradhanush) में पहला स्थान हासिल किया है ? – ओडिशा ( C.M – नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )
30. किस आईआईटी संस्था ने ‘परम गंगा’ (PARAM Ganga) सुपर कंप्यूटर स्थापित किया है ? - आईआईटी रुड़की
31. किस राज्य सरकार ने ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ (Kaushalya Matritva Yojana) की शुरुआत की है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M – भूपेश बघेल , Governor – अनुसुइया उइके )
32. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष्य में, भारत का पहला 100 प्रतिशत महिला-स्वामित्व वाला औद्योगिक पार्क किस शहर में खोला गया ? - हैदराबाद
Comentarios