top of page
Search

5th September |Current Affairs | MB Books


1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री PM संभालेंगे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था

ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Former Australian Prime Minister Tony AAbbott) को अपना व्यापारिक सलाहकार नियुक्त किया है। टोनी एबॉट साल 2013 से 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे हैं और अपनी रूढ़िवादी नीतियों को लेकर विवादों में घिरे रहे हैं। हालांकि महिलाओं, समलैंगिकों और पर्यावरण परिवर्तन जैसे मुद्दों पर उनके विवादित विचारों और रुढ़िवादी रवैये की वजह से उनका विरोध हो रहा था, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने सभी विरोधों को दरकिनार करके हुए उन्हें व्यापारिक सलाहकार समिति में शामिल कर लिया।

सामाजिक रूप से रुढ़िवादी कैथोलिक परिवार में जन्मे टोनी एबॉट का जन्म लंदन में हुआ। सिडनी विश्वविद्यालय से कानून और अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रोड्स स्कॉलर रहे। राजनीति, अर्थशास्त्र और दर्शन शास्त्र में खास रुचि रखने वाले टोनी एबॉट ने मुक्केबाजी भी की है ओर उन्होंने दो खिताब भी जीते हैं।

टोनी एबॉट स्टेम सेल रिसर्च, समलैंगिक विवाह और पर्यावरण में बदलाव के लिए कार्बन ट्रेडिंग का विरोध करते रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई राजनीति पर आधारित किताब 'बैटललाइन्स' लिख चुके हैं। ये किताब साल 2009 में प्रकाशित हुई थी।

टोनी एबॉट पर आरोप हैं कि वो पुरुष वर्चस्व वादी विचारों को बढ़ावा देते हैं और महिलाओं को कम करके आंकते हैं. गर्भपात को लेकर भी उनके विचार विवादित रहे हैं।

टोनी एबॉट सेंट पैट्रिक चर्च में पादरी के तौर पर प्रशिक्षित हैं। उन्होंने 1980 के दशक में पादरी बनने की ट्रेनिंग ली थी। इसीलिए उनके राजनीतिक विरोधी उन्हें 'द मैड मॉन्क' के उपनाम से पुकारते हैं।

टोनी एबॉट पत्रकार भी रह चुके हैं। वो बंद हो चुके ऑस्ट्रेलियाई मासिक पत्रिका 'द बुलेटिन' में काम कर चुके है़। वहीं रॉबर्ट मड्रोक के 'द ऑस्ट्रेलियन' अखबार के लिए संपादकीय भी लिखा करते थे।

कोरोना महामारी में लॉकडाउन को उन्होंने 'हेल्थ डिक्टेटरशिप' यानि स्वास्थ्य तानाशाही करार दिया था। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि वैसे तो हर जिंदगी कीमती है, लेकिन कुछ परिवार चाहते हैं कि उनके के परिवारों के बुजुर्ग मर जाएं। क्योंकि ये प्रकृति का नियम है।

एबॉट साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया की मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी के नेता बने थे। इसके चार साल बाद वो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने। लेकिन दो साल में ही अलोकप्रिय हो गए। साल 2015 में वो अपनी पार्टी में ही चुनाव हार गए और उन्हें प्रधानमंत्री पद से विदा होना पड़ा।

2. राज श्रीवास्तव होंगे क्रोएशिया गणराज्य में भारत के नए राजदूत

केंद्र सरकार द्वारा राज कुमार श्रीवास्तव को क्रोएशिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

वह 1997 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और वर्तमान में टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में मिशन उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।

3. सऊदी अरब ने की G20 के विदेश मंत्रियों की असाधारण बैठक की अध्यक्षता

सऊदी अरब ने वर्चुली मोड में आयोजित की गई G20 विदेश मंत्रियों की असाधारण बैठक की अध्यक्षता की।

COVID-19 महामारी संकट की स्थिति के बारे में बुलाई गई इस आभासी बैठक में विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।

बैठक के दौरान, भारत ने ‘G20 Principles on Coordinated Cross-Border Movement of People’ यानि लोगों के समन्वित क्रॉस-बॉर्डर मूवमेंट पर स्वैच्छिक G20 व्यवस्था स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

यह नया प्रस्ताव निम्नलिखित तीन मानदंडों पर आधारित होगा:

a) Standardisation of testing procedures and universal acceptability of test results b) Standardisation of 'Quarantine procedures' c) Standardisation of 'movement and transit' protocols

4. एस कृष्णन होंगे पंजाब और सिंध बैंक के नए MD और CEO

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एस कृष्णन को पंजाब और सिंध बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

वह एस हरिशंकर की जगह लेंगे। ACC ने एस हरिशंकर की नियुक्ति को अधिसूचना जारी होने की तारीख से प्रभावी रूप से सेवानिवृत्त होने के तक के लिए मंजूरी दी है।

इससे पहले, एस कृष्णन केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यत थे।

5. रिज़र्व बैंक ने मुरली रामकृष्णन को साउथ इंडियन बैंक का नया MD और CEO नियुक्त करने की दी मंजूरी

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मुरली रामकृष्णन को 1 अक्टूबर, 2020 से तीन साल की अवधि के लिए साउथ इंडियन बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

रामकृष्णन 30 मई, 2020 को ICICI बैंक से रणनीतिक परियोजना समूह के वरिष्ठ महाप्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे और 1 जुलाई, 2020 को दक्षिण भारतीय बैंक के सलाहकार के रूप में शामिल हुए थे।

उन्होंने CIBIL बोर्ड में बैंक का और एशिया प्रशांत के लिए VISA के जोखिम सलाहकार बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया था।

6. कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 86,432 मामले आए सामने, कुल मामले 40 लाख पार

Coronavirus in India: शनिवार को देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के आंकड़े को पार कर गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) Covid-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख की गंभीर संख्या को पार करते हुए 40,23,179 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 1089 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से कुल मृतकों की संख्या 69,561 पहुंच गई है। भारत में इस वक्त 8,46,395 मामले एक्टिव अवस्था में हैं। यानी कि करीब 8.5 लाख लोग या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

वहीं कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 31 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 70,072 मरीजों को कोरोना निगेटिव घोषित किया गया है। जबकि अब तक कुल 31,07,223 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 77.23 फीसदी पर पहुंच गया है। एक्टिव मामले 21.03 प्रतिशत हो गए हैं। डेथ रेट लगातार 2 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है और मौजूदा अवस्था में यह 1.72 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है।

जानकारों का मानना है कि देश में संक्रमितों की संख्या में उछाल का एक कारण कोविड-19 जांच की संख्या में बढ़ोतरी भी है। ICMR के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,59,346 लोगों की जांच की गई है वहीं अब तक कुल 4,77,38,491 लोगों के सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं।

7. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड कैपेल का निधन

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज क्रिकेटर डेविड कैपेल (David Capel) का निधन।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1987 से 1990 तक खेलते हुए लगभग 15 टेस्ट और 23 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच खेले थे।

उन्होंने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

कैपेल ने 2013 में इंग्लैंड महिला टीम के सहायक कोच और 2016 से 2018 तक बांग्लादेश महिला टीम के कोच के रूप में कार्य किया।

उन्हें 2018 में नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

8. बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ भारत और रूस की नेवी का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'INDRA'

शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच संयुक्त समुद्री सैन्य अभ्यास 'INDRA' शुरू हो चुका है।

द्विवार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का 11 वां संस्करण का आयोजन बंगाल की खाड़ी में 04 से 05 सितंबर 2020 तक किया जाएगा।

समुद्री अभ्यास "INDRA NAVY" दोनों नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध का प्रतीक है।

INDRA NAVY-20 अभ्यास दो देशों की नौसेनाओं द्वारा बनाए अंतर-संचालन को मजबूत करने का प्रयास करता है।

यह समझ के साथ-साथ बहुआयामी समुद्री ऑपरेशन की प्रक्रियाओं में भी सुधार करेगा।

इस वर्ष, COVID-19 महामारी द्वारा लगे प्रतिबंधों के चलते 'बिना-संपर्क' के केवल समुद्र में द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास किया जाएगा।

9. शिक्षक दिवस : मोदी ने डॉ. राधाकृष्णन को याद करते शिक्षकों के योगदान की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को गढ़ने के उनके प्रयासों के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि राष्ट्र निर्माण और छात्रों को गढ़ने में हमारे मेहनती शिक्षकों के योगदान के प्रति हम सदैव आभारी रहेंगे। शिक्षक दिवस के मौके पर अपने शिक्षकों के अतुलनीय प्रयासों के लिए हम उनका आभार जताते हैं।

इस अवसर पर मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों से बेहतर कौन देश के भव्य इतिहास से हमारे जुड़ाव को और गहरा कर सकता है?

इसके साथ ही उन्होंने पिछले रविवार के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के उस अंश को भी साझा किया जिसमें उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों को सामने लाने का आग्रह किया था।

अपने संबोधन में उन्होंने गुमनाम नायकों की कहानी सामने लाने के लिए शिक्षकों से इसके लिए तैयारी शुरू करने और एक माहौल बनाने की दिशा में काम शुरू करने का आह्वान किया था।

10. ICICI बैंक ने शुरु की "होम उत्सव" वर्चुली प्रॉपर्टी प्रदर्शनी

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 'होम उत्सव' नामक एक वर्चुली संपत्ति प्रदर्शनी शुरू की गई है। प्रदर्शनी में पूरे देश के जाने-माने डेवलपर्स द्वारा डिजिटल रूप से रियल एस्टेट परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी को www.homeutsavicici.com पर देखा जा सकता है।

इस प्रदर्शनी को आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों द्वारा देखा जा सकता है।

इस प्रदर्शनी के जरिए ग्राहक इन परियोजनाओं के बारे में अपने घर और कार्यालय में बैठे आराम से ऑनलाइन देख सकते हैं।

पहली "होम उत्सव" प्रदर्शनी मुंबई और पुणे के लिए शुरू ‘होम उत्सव’ के लाभों में शामिल हैं:की गई है, जहाँ 60 से अधिक डेवलपर्स द्वारा 100 से अधिक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।

11. बद्रीनाथ मंदिर का होगा विस्‍तार, 424 करोड़ रुपए का बना मास्टर प्लान

बद्रीनाथ में सुविधाओं के विस्तार के लिए 424 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत बद्रीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवगमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी विस्तार किया जाएगा। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि बद्रीनाथ धाम में तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत शेष नेत्र झील तथा बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण तथा अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों के लिए प्रभावित होने वाली सरकारी एवं निजी भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का आकलन किया जा रहा है।

13 views0 comments
bottom of page