6 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

1. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया गया ? – 5 September { डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( भारत के
दूसरे राष्ट्रपति ) के जन्मदिन के अवसर पर )
2. अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया गया ? – 5 September ( मदर टेरेसा के निधन की वर्षगांठ पर
)
3. आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने योग से संबंधित कौनसा मोबाइल एप लांच किया है ? - योग ब्रेक
4. टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ? – 19 ( 5-स्वर्ण , 8- रजत , 6-
कांस्य) ( 24th स्थान पर )
5. ‘योद्धा बनें’ अभियान को किस राज्य ने शुरू किया है ? – केरल ( C.M. - Pinarayi Vijayan ,
Governor - Arif Mohammad Khan )
6. ‘आयुष आपके द्वार अभियान’ शुरू किया है ? - सर्वानंद सोनोवाल ( आयुष मंत्री )
7. ‘आत्मनिर्भर कृषि योजना’ कि शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M. -
Pema Khandu , Governor - B. D. Mishra )
8. भारतीय नौसेना के किस जहाज ने अल्जीरिया के तट पर अल्जीरिया के साथ पहले नौसैनिक अभ्यास में
भाग लिया है ? - INS तबर ( Motto: "Guts and Glory" )
9. किस देश के सेना प्रमुख SM Shafiuddin Ahmed भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं ? –
बांग्लादेश ( P.M. - Sheikh Hasina , President - Mohammad Abdul Hamid )
10. किस राज्य में ‘कार्बी आंगलोंग समझौता’ हुआ है ? – असम ( C.M. - Himanta Biswa Sarma,
Governor - Jagdish Mukhi )
11. Bharat Pay app के साथ किस बैंक ने समझौता किया है ? - एक्सिस बैंक ( Headquarters -
Mumbai )
12. असम के किस वन्यजीव अभ्यारण्य के क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है ?
- दीपर बील वन्यजीव अभ्यारण्य
13. Single Horned Rhino ( एक सींग वाला गैंडा ) को किस कंपनी का ब्रांड शुभंकर ( Brand Mascot )
बनाया गया है ? – IOCL ( Indian Oil Corporation Ltd. ) { Headquarters -New Delhi
(headquarters) ,Mumbai (registered office) }
14. लद्दाख में लेह को किस झील से जोड़ने वाली विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन
किया गया है ? - पैंगोंग झील
15. किमी रैकनन ( Kimi Raikkonen ) ने फार्मूला वन सीजन के बाद संन्यास की घोषणा की है वे किस
कंपनी के ड्राइवर हैं ? - अल्फा रोमियो