top of page
Search
Writer's pictureMB Books

5 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. विश्व पशु दिवस (World Animal Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 4 अक्टूबर


2. किस देश के नोआखली में गांधी संग्रहालय का उद्घाटन हुआ है ? – बांग्लादेश ( P.M. -

शेख हसीना वज़ीद , President - मोहम्मद अब्दुल हमीद )


3. किस राज्य के राज्यपाल ने गौ संरक्षण जागरूकता अभियान की शुरुआत की है ? – पंजाब ( C.M. –

चरणजीत सिंह चन्नी , Governor - बनवारी लाल पुरोहित )


4. ब्रजेश मिश्रा जी का निधन हुआ है ,वे कौन थे ? – वे भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे


5. किस राज्य के तीन जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M. – पेमा खांडू , Governor - बिग्रेडियर (डॉ) बी.डी मिश्रा (सेवानिवृत) )


6. 2022 में 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप ( 56th National Cross Country Championship )

की मेजबानी कौन करेगा ? – नागालैंड ( C.M. – नेफ्यू रियो , Governor - जगदीश मुखी )


7. ‘हरा भरा ड्रोन’ आधारित वनरोपण परियोजना कि शुरूआत किस राज्‍य ने की है ? – तेलंगाना ( C.M.

– के.चंद्रशेखर राव , Governor - तमिलिसाई सौंदराराजन )


8. किस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (

Wada kolam ) को जीआई टैग दिया गया है ? – महाराष्ट्र ( C.M. – उद्धव ठाकरे , Governor - भगत सिंह कोश्यारी )


9. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 01 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप ( Asian

TT championships ) में जो पदक जीता है ? - कांस्य पदक


10. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ? -

घनश्याम नायक ( नट्टू काका )


11. ‘मित्र शक्ति’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है ? - श्री लंका ( P.M. -

महिंदा राजपक्षे , President - गोटाबय राजपक्सा )


12. ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021’ का खिताब किसने जीता है ? - हरनाज संधु ( चंडीगढ , पंजाब )


13. उत्तर प्रदेश ( C.M. – आदित्‍य नाथ , Governor - आनंदी बेन पटेल ) सरकार ने किसे "एक जिला एक

उत्पाद" ( ओडीओपी ( ‘One District-One Product ) ) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ? - कांगना रनौत

( अभिनेत्री )


14. किस राज्य के ‘सफ़ेद प्याज’ को GI टैग मिला है ? – महाराष्‍ट्र ( C.M. – उद्धव ठाकरे , Governor -

भगत सिंह कोश्यारी )


15. वेटलेंड्स ऑफ़ इंडिया पोर्टल ( Wetlands of India Portal ) किसने लांच किया है ? - केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव


16. केरल ने रेल सुरक्षा तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है ? – IISc ( Indian Institute of Science )


17. किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है ? - सिक्किम ( C.M. – पीएस गोले ( प्रेम सिंह तमांग ) ) , Governor - गंगा प्रसाद )


1,027 views0 comments

Comments


bottom of page