1. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( National Ayurveda Day ) धन्वंतरि जयंती के अवसर पर कब मनाया जाता
है ? - 02 नवंबर ( Theme - Ayurveda for Poshan - पोशन के लिए आयुर्वेद )
2. किस देश ने 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है ? –
अमेरिका ( President – जो बाईडेन )
3. पटना में 1 और चेन्नई मेट्रो में 3 न्यू ट्राइब्स इण्डिया आउटलेट्स ( New Tribes India Outlets )
किसने लांच किया है ? – केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा
4. उत्तम बीज पोर्टल को किस राज्य ने लांच किया है ? – हरियाणा ( C.M - मनोहर लाल , Governor - बंडारू दत्तात्रेय )
5. किस देश में विश्व बधिर जूडो चैम्पियनशिप ( World Deaf Judo Championship ) खत्म हुई है ? –
फ्रांस ( P.M. - जीन कास्टेक्स , President - इमैनुएल मैक्रों )
6. किस देश ने देशव्यापी आपातकाल ( Nationwide emergency ) की घोषणा की है ? – इथियोपिया (
Prime minister - अबी अहमद , President - सहले-वर्क ज़्यूदे )
7. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ( EAC - Prime Minister's Economic Advisory Council ) के
नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ? - विवेक देवरॉय
8. किसने 5वां रुजना जोरा शतरंज टूर्नामेंट ( 5th Rujna Zora Round Robin chess tournament )
जीता है ? - भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान
9. किस देश में Yahoo ने अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी है ? – चीन ( premier of the State Council of the People's Republic of China – ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )
10. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी किस नयी पार्टी का ऐलान किया ? - लोक कांग्रेस पार्टी
11. किसने जैव प्रौद्योगिकी विभाग ( Department of Biotechnology , Headquarter – नई दिल्ली ,
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री - डॉ जितेंद्र सिंह ) के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है ? - डॉ
राजेश गोखले ( इनके पहले रेणु स्वरूप सचिव थीं )
12. मेघालय में स्वास्थय प्रणालियों को मजबूत करने हेतु किन्होंने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ? –
भारत और विश्व बैंक ( Headquarter - Washington, D.C., United States , President - डेविड
मलपास , Founded - जूलाई 1944 )
13. राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव 2021 ( National Tribal Dance Festival 2021 ) किस राज्य में
आयोजित हुआ है ? – छत्तीसगढ ( C.M - भूपेश बघेल , Governor - अनुसुइया उइके )
14. किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन कर और पंजीकरण शुल्क 100 % की पूर्ण छूट
प्रदान करने की घोषणा की है ? – ओडिसा ( C.M - नवीन पटनायक , Governor - गणेशी लाल )
15. पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एलन डेविडसन जी का निधन हो गया है , वे किस देश के खिलाडी थे ? –
ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट मॉरिसन )
16. International exercise Blue Flag 2021 ( अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास ब्लू फ्लैग 2021 ) किस देश में संपन्न
हुआ है ? – इजराइल ( P.M. - नफ्ताली बेनेट , President - इसहाक हर्ज़ोग )
17. अहमद शाह अहमदजई जी का निधन हुआ है , वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे ? – अफ़ग़ानिस्तान (
P.M. - हसन अखुंदी )
18. Covid-19 के नोवावैक्स टीके ( Novavax Vaccines ) को मान्यता देने वाला पहला देश कौन बना है ?
– इंडोनेशिया ( President - जोको विडोडो )
19. World Meteorological Organisation ( WMO ) की 2021 की अस्थायी स्टेट ऑफ क्लाइमेट ( Provisional State of Climate in 2021 ) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2013 से 2021 के बीच
वैश्विक समुद्र के जल-स्तर में कितनी वृद्धि प्रति वर्ष हुई है ? - 4 .4 मिमी.
Comments