top of page
Search
Writer's pictureMB Books

4 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Sep 7, 2021


1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन बना है ? - विराट कोहली (

490 पारी , सचिन तेंदुल्‍कर in 522 पारी)


2. आयरलैंड ने किस पर गोपनीयता उल्लंघन पर 225 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है ? - Whatsapp


3. किस राज्य के केंद्रपाड़ा ज़िला भारत का एकमात्र ऐसा ज़िला है, जहाँ मगरमच्छ की तीनों प्रजातियाँ-

घड़ियाल, खारे पानी के मगरमच्छ और मगर पाई जाती हैं ? – ओडिशा ( C.M. - Naveen Patnaik ,

Governor - Ganeshi Lal )


4. किस राज्य सरकार ने नया ‘e-receipt modals’ लांच किया है ? - ओडिशा


5. बर्ड फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर (BPOTY) 2021 का पुरस्कार किसने जीता है ? - एलेजांद्रो प्रीतो (

Mexican photographer )


6. किस देश ने प्रोटोटाइप मिनिएचर हेलीकॉप्टर विकसित किया है ? - चीन ( Premier of the People's

Republic of China - Li Keqiang , President - Xi Jinping )


7. किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफे की घोषणा की है ? – जापान ( P.M. - Yoshihide Suga ,

President - IMURA Hiroo )


8. किस राज्य सरकार ने OBC वर्ग को सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में अब 27% आरक्षण लागू कर

दिया है ? - मध्य प्रदेश ( C.M. - Shivraj Singh Chouhan , Governor - Mangubhai C. Patel )


9. Engineers India Ltd ( EIL ) की पहली महिला CMD ( Chairperson & Managing Director ) के

रूप में कौन नियुक्त हुयी हैं ? - वर्तिका शुक्ला


10. किसने टोक्यो पैरालम्पिक की हाई जम्प स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है ? - प्रवीण कुमार


11. चंदन मित्रा जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – पत्रकार , पूर्व राज्यसभा सदस्य


12. भारत के लिए टेस्ट मैच में 31 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले कपिल देव (30 गेंद) के बाद भारत के

दूसरे बल्लेबाज कौन बन गए हैं ? - शार्दुल ठाकुर ( भारत )


13. अमेरिका ( President - Joe Biden ) ने मानव रहित हवाई वाहन के लिए किस देश के रक्षा विभाग के

साथ समझौता किया है ? – भारत


14. लद्दाख ने किसे अपना राज्य पशु घोषित किया है ? – हिम तेंदुए


15. कौन सा ऐसा फुटबॉलर है जिसने 111 गोल के साथ सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया

है ? - क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( Teams - Manchester United , Portugal )


16. 12वें Defense Expo 2022 की मेजबानी कौन करेगा ? – गुजरात ( C.M. - Vijay Rupani ,

Governor - Acharya Devvrat )


17. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का CMD किसे नियुक्त किया गया है ? - अतुल भट्ट


18. किस एजेंसी के मार्स रोबर ने वापसी के लिए पत्थर का पहला नमूना प्राप्त किया है ? – NASA (

National Aeronautics and Space Administration , Head Quarters - Washington, D.C. ,

United States )


19. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी प्रभुपाद की जयंती ( 1st september ) पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का

जारी किया है ? –125






624 views1 comment

1 Comment


Shiv
Shiv
Sep 05, 2021

Nice information, thanks

Like
bottom of page