top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

4th November | Current Affairs | MB Books


  • किस राज्य सरकार ने दीपावली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है? - ओडिशा सरकार

  • सेना प्रमुख जनरल नरवणे आज किस देश के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं? – नेपाल

  • मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - राजीव जलोटा

  • हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “IITM COVID गेम” विकसित किया है - आईआईटी मद्रास

  • भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में यूजीसी समिति के चेयरमैन को शामिल किया गया है उनका नाम क्या है? - प्रोफेसर आरसी कुहाड़

  • पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - टीएन कृष्णन

  • आस्ट्रेलिया के किस मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक का निधन हो गया है - डॉन टैलबोट

  • केंद्र सरकार ने हाल ही में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए कितने राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की - 15

  • कोरोना के कारण यूएई में होने वाली किस महासभा को पहली बार टाल दिया गया है? - इंटरपोल की सालाना महासभा

  • वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर ने सन्यास ले लिया है? - मार्लोन सैमुअल्स

  • भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को किस देश में मंत्री बनाया गया है? – न्यूजीलैंड

  • हाल ही में किस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है - भारत

  • भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है - मेरी सहेली

  • चेन्नई सुपरकिंग्स के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है? - शेन वॉटसन

  • एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने किस योजना के तहत 2.5 करोड़ ग्रामीण घरों को नल कनेक्शन दिया है? - जल जीवन मिशन

11 views0 comments

Comments


bottom of page