top of page
Search

4th March | Current Affairs | MB Books


  • तमिलनाडु में किस नेता ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है? - शशिकला

  • श्रीलंका ने किस बंदरगाह के विकास करने का ठेका भारत को दे दिया है? - कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल

  • किस राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए - हरियाणा

  • तरुण बजाज को किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है? - राजस्व विभाग के सचिव

  • एमसी मैरीकॉम को किस समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया है? - चैम्पियंस एन्ड वेटरंस समिति

  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किस शहर में 'ग्लोबल बायो-इंडिया-2021' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया - नई दिल्ली

  • वेस्टइंडीज का कौन सा बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बाद लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाला विश्व का दूसरा खिलाड़ी बन गया है? - कीरोन पोलार्ड

  • बीमा सेवाओं में कमियों की शिकायतों के तुरंत एवं प्रभावी समाधान के लिए केंद्र सरकार ने किन को लोकपाल के दायरे में शामिल करने का निर्णय लिया है? - बीमा एजेंट

  • किस राज्य ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है - कर्नाटक

  • अरुणांचल प्रदेश में वैज्ञानिकों ने किस पौधे की नयी प्रजाति की खोज की है? - अल्पाइन पौधे

  • लंदन में 2021 सब्जेक्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय संस्थानों में कौन सा संस्थान प्रथम स्थान पर रहा है? - आईआईटी मद्रास

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है - फिजी

  • भारत ने किस देश के साथ ब्रम्होस मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए करार किया है? - फिलीपींस

  • श्रीलंका ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का ठेका किस देश को दे दिया है - भारत


17 views0 comments
bottom of page