![](https://static.wixstatic.com/media/a32ea8_4986c69079a3441ab1884d3bb638071f~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_485,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a32ea8_4986c69079a3441ab1884d3bb638071f~mv2.jpg)
नीति आयोग के सीईओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में UPI के जरिये कितने रुपयों का लेनदेन हुआ है? - 4.3 ट्रिलियन रूपए
किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रकार का वीज़ा शुरू किया है - ब्रिटेन
सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एनएचएआई के किस ठेकेदार ने 24 घंटे में 2580 मीटर लम्बी कंक्रीट सड़क निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बनाया है? - पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर
किसने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया - प्रधानमंत्री मोदी
पश्चिम रेलवे ने किस राज्य में वाघई-बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है - गुजरात
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में किसे फिर से अध्यक्ष चुना गया है? - अजय सिंह
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के किस सांसद ने लोकसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है? - पीके कुन्हालीकुट्टी
म्यांमार में सरकार नियंत्रित इंटरनेट प्रोवाइडर ने किसकी सर्विस को ब्लॉक कर दिया है? - फेसबुक
विश्व कैंसर दिवस किस दिन मनाया जाता है - 4 फरवरी
भारत 2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर किस स्थान पर पहुंच गया है? - 53वें स्थान
भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 16वां संस्करण राजस्थान में 8 फरवरी से शुरू होगा - अमेरिका
ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के कोच रॉबी फाउलर को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भारतीय रैफरियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां करने पर कितने मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है? - 4 मैचों
फेसबुकइंक ने किसको अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है - हेनरी मोनिज़
कोरोना महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब ने कितने देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? - भारत, अमेरिका सहित 20 देशों पर
Comments